BSF में 10वीं या 12वीं पास के लिए एसआई सहित 100 से ज़्यादा पदों पर हो रही है भर्ती

अगर आप 12वीं पास हैं और BSF में एसआई बनना चाहते हैं तो अच्छा मौका है। 162 से ज़्यादा अलग -अलग पदों पर भर्ती हो रही है। आवेदन की अंतिम तारीख़ 1 जुलाई 2024 है।

Update: 2024-06-25 10:30 GMT

महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जल विंग विभाग में गैर राजपत्रित ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के तहत 162 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन माँगे हैं। इसके तहत सब इंस्पेक्टर (मास्टर / इंजन ड्राइवर), हेड कांस्टेबल (मास्टर/इंजन ड्राइवर / वर्कशॉप), कांस्टेबल (क्रू) पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी।

योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख़ 01 जुलाई 2024 (रात 11:59 बजे तक) है।

सब इंस्पेक्टर (मास्टर), पद - 07 (अनारक्षित - 02)

योग्यता - मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष होना चाहिए। केंद्रीय / राज्य अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण/मर्केंटाइल समुद्री विभाग द्वारा जारी द्वितीय श्रेणी मास्टर सर्टिफिकेट हो।

सब इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइवर), पद - 04

योग्यता - मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष हो। केंद्रीय / राज्य अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण/ मर्केंटाइल समुद्री विभाग द्वारा जारी प्रथम श्रेणी इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट हो। वेतनमान (उपरोक्त दोनों पद) के लिए - 35400-112400 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त दोनों पदों के लिए) न्यूनतम 22 साल और अधिकतम 28 साल से कम हो।

हेड कांस्टेबल (मास्टर), पद- 35 (अनारक्षित- 15)

योग्यता - मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष हो। सेरांग सर्टिफिकेट हो।

हेड कांस्टेबल (इंजन ड्राइवर), पद - 57 (अनारक्षित-: 25)

योग्यता- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष हो। द्वितीय श्रेणी इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो

हेड कांस्टेबल (वर्कशॉप), पद- 13 (अनारक्षित- 05)

(ट्रेड के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

मेकेनिक (डीजल /पेट्रोल इंजन) पद -03

इलेक्ट्रिशियन पद -02

एसी टेक्नीशियन पद -01

इलेक्ट्रॉनिक्स पद -01

मशीनिष्ट पद -01

कारपेंटर पद -03

प्लम्बर पद -02

योग्यता- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष हो। संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो। वेतनमान उपरोक्त तीनों पद के लिए - 25,500-81,100 रुपये।

कांस्टेबल (क्रू), पद - 46 (अनारक्षित 16)

योग्यता- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष हो। 265 एचपी से नीचे नाव संचालन में एक वर्ष का अनुभव हो। बिना किसी सहायता के गहरे पानी में तैरना आना चाहिए। वेतनमान- 21,700-69,100 रुपये।

आयु सीमा (उपरोक्त चारों पदों के लिए)- न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 25 साल से कम हो।

आयु सीमा में छूट

अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग को 5 साल , ओबीसी वर्ग को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी।

आयु की गणना 01 जुलाई 2024 के आधार पर होगी।

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण / शारीरिक दक्षता परीक्षा और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

परीक्षा का प्रारूप

लिखित परीक्षा ऑफलाइन होगी और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। सब इंस्पेक्टर (मास्टर/ इंजन ड्राइवर) के लिए परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस, रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, ट्रेड अवेयरनेस से 25-25 प्रश्न होंगे।

हेड कांस्टेबल (मास्टर / इंजन ड्राइवर / वर्कशॉप), कांस्टेबल (क्रू) के लिए लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी।

जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस से 35, रीजनिंग एबिलिटी से 35 एवं न्यूमेरिकल एबिलिटी से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।

परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। परीक्षा में सामान्य वर्ग/ ओबीसी वर्ग/ ईडब्ल्यूएस को न्यूनतम 35 प्रतिशत और एससी/एसटी वर्ग को 30 प्रतिशत अंक लाना जरुरी है।

फिजिकल स्टैंडर्ड

लंबाई- 165 सेंटीमीटर। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की अनुसूचित जनजातियाँ /आदिवासी के लिए 160 सेंटीमीटर, गढ़वाल, कुमाऊं, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, लेह और लद्दाख और उत्तर पूर्वी राज्यों के पहाड़ी क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और गोवा राज्य, पांडिचेरी, लक्षद्वीप, दमन-दीव, अंडमान-निकोबार द्वीप और डोगरा के लिए 162.5 सेंटीमीटर लंबाई हो।

सीना- 75 सेंटीमीटर। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की अनुसूचित जनजातियाँ/आदिवासी के लिए 73 सेंटीमीटर हो। (5 सेंटीमीटर का फुलाव भी हो)

शारीरिक दक्षता परीक्षण

दौड़- एक मील की दौड़ आठ मिनट में पूरी करनी होगी। तीन फीट छह इंच की ऊंची कूद होगी। इसके लिए तीन मौके दिए जाएंगे।

भर्ती केंद्र- कोलकाता, गुवाहाटी, जालंधर, बेंगलुरु, कदमताला, गांधीनगर, अगरतला, दिल्ली में होगी।

आवेदन शुल्क

सब इंस्पेक्टर (मास्टर / इंजन ड्राइवर पद के लिए 200 रुपये और हेड कांस्टेबल (मास्टर /इंजन ड्राइवर /वर्कशॉप) और कांस्टेबल क्रू पद के लिए 100 रूपये। एससी/एसटी वर्ग के लिए निशुल्क।

शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन करना होगा।

कैसे करना है आवेदन?

सबसे पहले बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर www.bsf.gov.in जाएं। होमपेज पर अदर लिंक्स के रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।

नये पेज पर 'करंट रिक्रूटमेंट ओपनिंग्स' के नीचे भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें Group- B&C Combatised (Non-Gazetted) posts in Border Security Force, Water Wing 2024 के आगे व्यू डिटेल्स पर क्लिक करें।

नये पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। अब इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें। पिछले पेज पर वापस आएं। यहां 'व्यू डिटेल्स' के बगल 'अप्लाई हियर' के बॉक्स पर क्लिक करें। खुलने वाले नए पेज पर सात चरण दिखाई देंगे, जिसमें पर्सनल इंफॉर्मेशन में अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी दर्ज करें। इससे आपके मोबाइल और ईमेल- आईडी पर एक ओटीपी आएगा।,

इसके बाद एड्रेस डिटेल्स में स्थायी पता दर्ज करें। अदर डिटेल्स के बाद शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, दस्तावेज से संबंधित विवरण आदि दर्ज करें। इससे आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

अब होमपेज पर दाईं ओर कैंडिडेट लॉगिन पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर लॉग इन के नीचे रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। इससे नए पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। फिर आवेदन-पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को एक- एक करके दें। इसके बाद भरे गए आवेदन-पत्र को एक बार अच्छी तरह से चेक कर लें। फिर शुल्क जमा करके फॉर्म को सब्मिट कर दें।

सब्मिट करने से पहले उसका एक प्रिंट अपने पास निकाल कर सुरक्षित रख लें।

आवेदन फॉर्म भरने में कोई दिक्कत हो तो आप इस नंबर पर फोन कर सकते हैं - 011 -24368925 / 24368926  

Similar News