नलकूप कनेक्शन का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खबर अच्छी है। चालू वित्तिय वर्ष में सामान्य योजना के तहत पश्चिमी यूपी को 21 हजार नलकूप कनेक्शन दिए जाएंगे। शासन ने पश्चिमी यूपी के लिए नलकूप कनेक्शनों का लक्ष्य जारी कर दिया है। किस क्षेत्र में नलकूल लगाए जाएंगे इसकी जानकारी एसएमएस के माध्यम से किसानों को दे दी जाएगी।
पीवीवीएनएल के एमडी आशुतोष निरंजन बताते हैं,“ किसानों को राहत देने के लिए चालू वित्तिय वर्ष में 20780 नलकूप कनेक्शन आवंटित किए गए हैं। सरकार ने सामान्य योजना के अंतर्गत कई साल से डार्क जोन में नलकूपों के उर्जीकरण में लगे प्रतिबंद को पूरी तरह हटा दिया है। नलकूप कनेक्शन वरीयता के आधार पर किसानों को आवंटित किए जाएंगे। सभी 14 जिलों के अधिकारियों को इसके निर्देशित भी कर दिया गया है। ”
ये भी पढ़ें- नलकूप की कमी से फसल हो रही चौपट
खरखौंदा निवासी किसान ब्रजलाल (55वर्ष) का कहना है, “ पश्चिमी यूपी में सिंचाई के पानी की बहुत समस्या है। अब नए नलकूप लगने से किसानों को बहुत फायदा होगा।”
मुज्जफरनगर के खतौली निवासी किसान रामप्रकाश (38वर्ष) का कहना है, “ सरकार का यह प्रयास बहुत अच्छा है। खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं थे। अब लोगों को कुछ राहत मिलेगी। ”
एसएमएस से मिलेगी जानकारी
सामान्य योजना के तहत कनेक्शन का आवेदन करने वाले किसानों को अधीशासी अभियंता कार्यालय से एसएमएस के जरिये सूचना दी जाएगी। कनेक्शन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बनने वाली सूची के आधार पर मिलेगा। आवेदनकर्ताओं को लगभग 30 कार्यदिवस के अंतर्गत एस्टीमेट की धनराशि खंड कार्यालय में जमा कराकर अनुबंध किया जाएगा।
सभी जिलों के अधीशासी अभियंताओं को शासन के निर्देश के बारे में बता दिया गया है। किसानों को जल्द ही नलकूप कनेक्शन आवंटित कर दिए जाएंगे।
आशुतोष निरंजन, एमडी पीवीवीएनएल वेस्ट यूपी
किस जनपद को कितने कनेक्शन
मेरठ 620
बागपत 830
मुरादाबाद 2440
रामपुर 520
जेपीनगर 4000
संभल 5200
बिजनौर 1066
गाजियाबाद 170
बुलंदशहर 50
हापुड़ 734
सहारनपुर 1500
मुज्जफरनगर 1900
शामली 1500
नोएडा 250