इस अनूठे बाल मेले में बच्चे लगाते है स्टॉल और सीखते हैं खरीद बिक्री का गणित

Ambika Tripathi | Oct 20, 2023, 12:36 IST
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का ये सरकारी प्राथमिक विद्यालय देखने में दूसरे विद्यालयों की तरह ही है, लेकिन यहाँ पर लगने वाला बाल मेला इसे दूसरे स्कूलों से अलग बनाता है ।
#TeacherConnection
14 नवंबर यानी बाल दिवस पर लगने वाले मेले को अभी कई दिन हैं, लेकिन बच्चे और उनकी मैम अभी से तैयारी में लग गईं हैं, क्योंकि उन्हें इस बार मेले को ख़ास जो बनाना है।

आपको यही लग रहा होगा कि किसी बड़े मेले की बात हो रही है, ये मेला बहुत बड़ा तो नहीं होता है, लेकिन बच्चों के लिए बहुत ख़ास होता है। ये है उत्तर प्रदेश के बस्ती ज़िले के फुलवरिया के प्राथमिक विद्यालय में लगने वाला मेला।

368602-hero-image-2023-10-20t165141755
368602-hero-image-2023-10-20t165141755

पाँचवीं में पढ़ने वाली नौ साल की दिव्या भी मेले में ख़ुद की दुकान लगाती हैं, "हमारी मैम स्कूल में बहुत अच्छा मेला लगवाती हैं, जिसमें बहुत मजा आता है; अभी शिवरात्रि पर भी मेला लगाया था, उसमें मैंने खिलौने की दुकान लगाई थी और खिलौनों के साथ खरीदने वाले को रसीद भी दिया।" दिव्या ने गाँव कनेक्शन से कहा।

Also Read: दो दोस्त, 130 बच्चे और खुले आसमान के नीचे चलने वाली अनोखी क्लास

प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका शीला मौर्या ऐसे छोटे-छोटे कार्यक्रमों के जरिए बच्चों को नई-नई चीजें सिखाती रहती हैं। शीला मौर्या गाँव कनेक्शन से बताती हैं, "बच्चे मेले के लिए हमेशा तैयार रहते हैं बच्चों के साथ मैं भी बहुत खुश रहती हूँ। मेले में बहुत सारे लोगों को बुलाते हैं; बच्चों के लिए बहुत सारी चीजें होती, ऐसा माहौल होता है कि बच्चे यहाँ पर कुछ सीख पाएँ।"

368603-hero-image-2023-10-20t174540639
368603-hero-image-2023-10-20t174540639

स्कूल में एक महीने पहले से मेले की तैयारियाँ शुरू हो गईं हैं, स्कूल को सजाने की ज़िम्मेदारी बच्चों की होती है। कौन बच्चा कौन सी दुकान लगाएगा सब तैयारी हो गई है।

शीला आगे कहती हैं, "बच्चों को रसीद बनाकर देती हूँ, जिससे जब बच्चे कोई सामान बेचेंगे और जब हिसाब लगाएँगे तो गिनती याद हो जाएगी और स्कूल को सजाने में कलाकारी करते हैं तो कला भी सीखते हैं।"

शीला कहती हैं, "कुछ बच्चे पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं; पढ़ाना आसान नहीं, लेकिन उन्हें उन चीजों में ढालने की कोशिश करती हूँ। इसलिए बच्चों को जो पसंद है जो वो करना चाहते हैं, वही कराती हूँ।" वो आगे बताती हैं, "मेरे स्कूल में एक बच्ची थी सलोनी, जो क्लास में बिल्कुल भी नहीं बोलती थी। बच्चों ने बताया कि सलोनी बहुत अच्छा डांस करती है; मैंने उससे पूछा कि क्या वो फेयरवेल में डांस करेंगी।"

Also Read: रंगमंच और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बच्चों को पढ़ाने पर मिला ये सबसे बड़ा सम्मान

शीला कहती हैं, "कुछ बच्चे पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं; पढ़ाना आसान नहीं, लेकिन उन्हें उन चीजों में ढालने की कोशिश करती हूँ। इसलिए बच्चों को जो पसंद है जो वो करना चाहते हैं, वही कराती हूँ।" वो आगे बताती हैं, "मेरे स्कूल में एक बच्ची थी सलोनी, जो क्लास में बिल्कुल भी नहीं बोलती थी। बच्चों ने बताया कि सलोनी बहुत अच्छा डांस करती है; मैंने उससे पूछा कि क्या वो फेयरवेल में डांस करेंगी।"

368608-hero-image-2023-10-20t144218036
368608-hero-image-2023-10-20t144218036

"जब सलोनी से कहा गया कि डांस करके दिखाए तो वो डांस करने को तैयार नहीं थी, लेकिन जब उसने डांस किया तो सबने उसकी तारीफ़ की।" शीला ने आगे कहा।

Also Read: कभी पढ़ना सपने से कम नहीं था अब मरीजों की रोशनी बढ़ाने में मदद करती हैं इस गाँव की लड़कियाँ

शीला बच्चों को व्यवहारिक रूप से पढ़ाना चाहती हैं, जैसे किचन में जब रोटियाँ बनती हैं तो उनसे कहती हैं कि रोटियों को गिनकर बताएँ कि कितनी हैं। शीला बताती हैं, "बच्चे गिनते गिनते सीखते भी हैं और खुशी से पढ़ाई भी करते हैं ऐसी चीजों से कोशिश करती हूँ।"

Tags:
  • TeacherConnection
  • Education

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.