आस्ट्रेलिया सीरीज में पाकिस्तान के क्लीन स्वीप से नौ विकेट दूर

Sanjay Srivastava | Jan 06, 2017, 17:56 IST
Sydney
सिडनी (एएफपी)। आस्ट्रेलिया पाकिस्तान तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 465 रन का लक्ष्य देने के बाद सीरीज में क्लीन स्वीप करने से नौ विकेट दूर है। स्टम्प तक पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 55 रन बना लिए थे और वह 410 रन से पिछड़ रही है। स्पिनर नाथन ल्योन ने पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज शारजील खान (40) का विकेट झटका। पाकिस्तान के लिए सीरीज में सर्वाधिक रन जुटाने वाले अजहर अली (11) और रात्रि प्रहरी यासिर शाह तीन रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम की दूसरी पारी दो विकेट पर 241 रन पर ही घोषित कर दी, तब चौथे दिन के 16 ओवर बचे थे जिससे मेहमान टीम को जीत के लिए 465 रन का असंभव लक्ष्य मिला। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी आठ विकेट पर 538 रन पर घोषित की थी जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 315 रन पर सिमट गयी थी। उस्मान ख्वाजा 98 गेंद में 79 रन और पीटर हैंड्सकोंब 25 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद रहे।

स्मिथ ‘हॉट स्पाट' के बाद हल्का सा बल्ला छुआने के बाद रिव्यू में आउट हुए उन्हें यासिर ने विकेट के पीछे कैच आउट किया। स्मिथ ने 43 गेंद में 59 रन बनाकर सीरीज में 110.25 के औसत से 441 रन बनाए। डेविड वार्नर ने टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे तेज 50 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत करायी। उन्होंने 23 गेंद में सात चौके और तीन छक्के से अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने 2014 में अबुधाबी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 गेंद में 50 रन बनाए थे। वार्नर (27 गेंद में 55 रन) को वहाब रियाज ने बोल्ड किया।

Tags:
  • Sydney
  • Australia Pakistan Third Test Match 2017
  • Australia Pakistan Third Test Match Fourth Day

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.