भारत की चार मुक्केबाज सर्बिया के नेशन कप फाइनल में पहुंची
Sanjay Srivastava | Jan 14, 2017, 13:32 IST
नई दिल्ली (भाषा)। भारतीय महिला मुक्केबाजों ने सर्बिया के वर्बास में चल रहे छठे नेशन कप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और चार खिलाड़ी फाइनल में पहुंचने में सफल रही। जिनमें विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सरजूबाला देवी (48 किग्रा) भी शामिल है। मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन सरजूबाला ने स्थानीय खिलाड़ी गयानी पनयान को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में पहुंचने वाली अन्य मुक्केबाजों में प्रियंका चौधरी (60 किग्रा) और पूजा (69 किग्रा) भी शामिल हैं। सीमा पूनिया कोई मुकाबला लड़े बिना फाइनल में पहुंची हैं क्योंकि उनके भार वर्ग में केवल तीन मुक्केबाज शामिल हैं।
प्रियंका ने कजाखस्तान की रीमा वोलोसेंको को जबकि पूजा ने कजाक की ही वेलेंटिना खालजोवा को हराया। भारत की कविता गोयट और नीरजा को आज अपने सेमीफाइनल मुकाबले खेलने हैं।
फाइनल में पहुंचने वाली अन्य मुक्केबाजों में प्रियंका चौधरी (60 किग्रा) और पूजा (69 किग्रा) भी शामिल हैं। सीमा पूनिया कोई मुकाबला लड़े बिना फाइनल में पहुंची हैं क्योंकि उनके भार वर्ग में केवल तीन मुक्केबाज शामिल हैं।
प्रियंका ने कजाखस्तान की रीमा वोलोसेंको को जबकि पूजा ने कजाक की ही वेलेंटिना खालजोवा को हराया। भारत की कविता गोयट और नीरजा को आज अपने सेमीफाइनल मुकाबले खेलने हैं।