बासमती धान की खेती करने वाले किसानों के लिए बढ़िया मौका, यहां से खरीद सकते हैं बीज

उत्तर प्रदेश के तीस जिलों के साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के किसान यहां से बासमती धान का बीज खरीद सकते हैं।

Divendra SinghDivendra Singh   7 May 2021 8:14 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बासमती धान की खेती करने वाले किसानों के लिए बढ़िया मौका, यहां से खरीद सकते हैं बीज

किसान मई-जून महीने से धान की खेती की तैयारी शुरू कर देते हैं। फोटो: गाँव कनेक्शन

अगर आप भी बासमती धान की खेती करना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है, यहां से बीज खरीदकर अभी से ही खेती की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान, मोदीपुरम और सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ में बासमती की कई तरह की किस्मों के बीज की बिक्री शुरू हो गई है।

बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ रितेश शर्मा बताते हैं, "बासमती की खेती के लिए एक क्षेत्र निश्चित है, जहां पर इसकी खेती की जाती है। अगर हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के 30 जिलों में खेती होती है, यहां के किसान बीज ले सकते हैं

वो आगे कहते हैं, "हमने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर (8630641798) शुरू किया है, अगर कोई किसानों का समूह ज्यादा बीज लेना चाहता है और आने में असमर्थ है तो हेल्पलाइन नंबर पर मैसेज या फोन करके किसान बता सकते हैं कि उन्हें कितना बीज चाहिए, इसके बाद उन्हें एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने होता है, इसके बाद हम वहां बीज पहुंचा देते हैं। पिछली बार भी यही मॉडल अपनाया था। किसान चाहे तो यहां आकर भी बीज खरीद सकते हैं।"


कोविड के चलते कुछ गाइडलाइंस भी जारी की गईं हैं, जिसमें किसान को पहले बताना होता है कि वो कब बीज लेने आएंगे, जिससे ज्यादा भीड़ न इकट्ठा हो। इसके साथ ही इस बार सिर्फ कार्ड से भुगतान हो रहा है, नकद नहीं लिया जा रहा है, इसलिए अगर किसान आते हैं तो कार्ड जरूर लेकर आएं। किसान मास्क अवश्य लगाकर आएं साथ ही उचित दूरी बनाए रखें।

उत्तर प्रदेश के तीस जिले, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के किसान बासमती का बीज ले सकते हैं। जैसे-जैसे डिमांड आती जा रही है, उसी हिसाब बीज दिया जाता है। इसके लिए कोई आखिरी तारीख नहीं घोषित है।

पूसा बासमती 1121, पूसा बासमती 1509, पूसा बासमती 1, पूसा बासमती 1637, पूसा बासमती 1728, पूसा बासमती 1718 प्रजाति के बीज ले सकते हैं। पिछले साल बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान ने एक हजार कुंतल बीज दिया था।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से भी खरीद सकते हैं बीज

इसके साथ ही किसान सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से भी बासमती धान का बीज खरीद सकते हैं। विश्वविद्यालय के बिक्री केंद्र के स्टोर इंजार्ज दिनेश कुमार बताते हैं, "अभी बिक्री शुरू हो गई है, ये मई जून महीने तक मिलता रहेगा। किसान यहां सीधे आकर बीज ले सकते हैं। सुबह 10:30 से शाम 04:00 बजे तक बिक्री हो रही है।

पूसा बासमती 1509, पूसा बासमती 1121, पूसा बासमती 1718, पूसा बासमती 1937 और पूसा बासमती 1 का बीज ले सकते हैं। यहां पर आधारीय बीज का दाम 70 रुपए प्रति किलो और प्रमाणित बीज का 65 रुपए प्रति किलो देना होगा। बीज दस किलो के पैकेट में उपलब्ध हैं।

बीज के लिए यहां सपर्क कर सकते हैं: दिनेश कुमार: 9897609022, सुरेश चंद: 9456262925

Also Read: किसानों की आमदनी बढ़ाएंगी बासमती की नई किस्में, पुरानी किस्मों के मुकाबले मिलेगा ज्यादा उत्पादन

#basmati farmers #paddy #paddy cultivation #story 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.