मुलाकात या मजाक: पाकिस्तान में अपनी पत्नी और मां से मिले कुलभूषण जाधव, मगर बीच में थी शीशे की दीवार
गाँव कनेक्शन | Dec 25, 2017, 16:52 IST
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव ने सोमवार को यहां विदेश मंत्रालय में अपनी पत्नी और मां से मुलाकात की। मगर पत्नी और मां कुलभूषण यादव को छू भी नहीं सके। लगभग 40 मिनट की यह मुलाकात एक कमरे में शीशे के दीवार के बीच हुई।
टीवी पर दिखाए जा रहे फुटेज में जाधव का परिवार, भारत के उपउच्चायुक्त जेपी सिंह और पाकिस्तानी महिला अधिकारी के साथ विदेश मंत्रालय के परिसर में प्रवेश करता हुआ दिख रहा है। फुटेज में सभी कार्यालय के भीतर जाते और उनके पीछे दरवाजा बंद होता दिख रहा है। सोशल मीडिया में, इस मुलाकात को मजाक बताया जा रहा है।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि जाधव, उनकी मां और पत्नी की मुलाकात हुई। मुलाकात दोपहर करीब एक बजकर पैंतीस मिनट पर शुरू हुई। यह मुलाकात विदेश मंत्रालय के आगा शाही ब्लॉक में हुई। जासूसी के मामले में दोषी ठहराये गये जाधव और उनके परिवार के बीच यह पहली मुलाकात है। जाधव को पिछले वर्ष तीन मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
विदेश मंत्रालय ने मंत्रालय परिसर में मौजूद जाधव की पत्नी और मां की तस्वीर ट्वीट की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्विटर पर तस्वीर साझा करने के साथ ही लिखा है, कमांडर जाधव की मां और पत्नी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में आराम से बैठे हैं। हम अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करते हैं। पाकिस्तान की ओर से विदेश मंत्रालय में भारत मामलों के निदेशक डॉक्टर फरीहा बुगती भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद रहीं।
जाधव का परिवार सोमवार को ही दुबई के रास्ते इस्लामाबाद पहुंचा। भारतीय उच्चायोग में करीब आधा घंटा रहने के बाद वह विदेश मंत्रालय पहुंचे। जाधव अपने परिवार के पहुंचने से पहले ही विदेश मंत्रालय में मौजूद थे। इस संबंध में कोई सूचना नहीं है कि जाधव पहले से वहां मौजूद थे, या उन्हें यहां लाया गया है। हालांकि कुलभूषण जाधव ने इस मुलाकात के लिए पाकिस्तान को शुक्रिया कहा है।
स्त्रोत: भाषा
टीवी पर दिखाए जा रहे फुटेज
WATCH: Pakistan Foreign Ministry addresses the media in Islamabad #KulbhushanJadhav https://t.co/4s7kyRfhIO
— ANI (@ANI) December 25, 2017
परिवार से जाधव की पहली मुलाकात
#KulbhushanJadhav's mother and his wife at Pakistan Foreign Affairs Ministry in Islamabad after their meeting with him ended. Deputy High Commissioner JP Singh also present. pic.twitter.com/kpWP7VVUzm
— ANI (@ANI) December 25, 2017
विदेश मंत्रालय ने तस्वीर ट्वीट की
…या जाधव को लाया गया
#WATCH Live from Islamabad:Kulbhushan Jadhav's mother & wife to leave Pakistan Ministry of Foreign Affairs. https://t.co/LXpH1VsQxG
— ANI (@ANI) December 25, 2017