प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी, जानिए कहाँ और कैसे करें आवदेन

अपनी छत होना हम सभी का सपना होता है इसी सपने को साकार करती है प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)। इस योजना के तहत अगर आपकी आमदनी कम है और घर नहीं बना पा रहे हैं तो आपको अपना घर मिलेगा।

इस योजना के दो हिस्से हैं एक है प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण और दूसरा हैं प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी।

PMAY-ग्रामीण योजना का लाभ लेने लिए आपको कुछ मापदंड को पूरा करना ज़रूरी हैं जैसे – आप या आपका परिवार किसी भी भाग में स्थायी आवास का मालिक नहीं होना चाहिए।

आप या आपका परिवार बेरोजगार या भूमिहीन होना चाहिए, या एक-या दो-कमरे के गैर-स्थायी आवासीय इकाई यानी कच्चे मकान में रहता हो जिसमें सीमेंट की दीवार या छत नहीं होनी चाहिए।

परिवार जिसमें 25 वर्ष से अधिक आयु वाला कोई साक्षर वयस्क न हो।

परिवार जिसमे 16 से 59 वर्ष की उम्र वाला कोई वयस्क पुरुष सदस्य न हो।

बिना सक्षम सदस्यों वाले और दिव्यांग सदस्य वाले परिवार।

आप या आपका परिवार सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) 2011 सूची में पंजीकृत होना चाहिए।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास कुछ ज़रूरी डाक्यूमेंट्स का होना जरुरी है

जैसे कि आधार नंबर, आधार का उपयोग करने के लिए लाभार्थी की ओर से सहमति दस्तावेज़ देना होता है।

मनरेगा पंजीकृत लाभार्थी का जॉब कार्ड नंबर

स्वच्छ भारत मिशन (SBM) के लाभार्थी की संख्या

बैंक खाता विवरण यानी आपके पास बैंक खाता होना ज़रूरी है

अगर ये कागज़ आपके पास हैं तो मुबारक हो आपको इस योजना का लाभ उठाने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

योजना के पैमाने पूरे हैं और कागज़ भी तैयार हैं उसके बाद आपको क्या करना हैं चलिए जानते हैं..

सबसे ग्राम पंचायत मुखिया से संपर्क करना होगा और उनसे पूछना होगा की क्या आपके एरिया या ब्लॉक या गाँव में प्रधानमंत्री आवास आवास योजना के लिए आवेदन हो रहा हैं या नहीं।

अगर हो रहा हैं तो आप सभी डॉक्यूमेंट प्रधान को देने होंगे और अगर वो जानकारी नहीं देते हैं तो आपको ब्लॉक लेवल पर जा कर पीएम आवास सहायक के पास जाना होगा वहाँ फॉर्म भरना होगा।

फॉर्म भरने के बाद आपके दावों की जाँच होगी की क्या आप योजना से जुड़े सभी पैमानों पर खरे हैं या नहीं और अगर आप योजना के मापदंडों पर फिट हैं तो आपके बैंक ख़ाते में एक लाख बीस हज़ार रूपए की रकम सीधे भिजवा दी जाएगी ये राशि किश्तों में आपके अकाउंट में भेजी जाएगी।

Recent Posts



More Posts

popular Posts