दूध उत्पादन बढ़ाने के नए तरीकों से लेकर पशुओं को संक्रामक रोगों के प्रति पशुपालकों को जागरूक करने के लिए जयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में गांव कनेक्शन और एनिमॉल ने एक साझा कार्यक्रम का आयोजन किया।
‘पशु चौपाल’ में 120 पशु पालकों ने भाग लिया, बेंगलुरु स्थित एनिमॉल स्टार्ट-अप के सेल्स लीडर तरुण शर्मा ने किसानों को मोबाइल फोन एप्लिकेशन के बारे में बताया जो पशुओं को खरीदने और बेचने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।
“एनिमल भारत में अपनी तरह का एकमात्र मोबाइल ऐप है। यह आपको 100 किलोमीटर के दायरे में पशु विक्रेताओं और खरीदारों की जानकारी देता है। आप उनसे आसानी से संपर्क कर सकते हैं और कीमतों पर बातचीत कर सकते हैं, “तरुण शर्मा ने कहा।
एनिमल ऐप 2019 में लॉन्च किया गया था और यह अग्रणी स्टार्ट-अप है जो भारत में पशु संबंधित परामर्श सेवा और पशुओं को खरीदने/बेचने की सुविधा देता है।
इस ऐप के माध्यम से खरीदने बेचने के साथ ही पशुपालक अपने पशुओं की बीमारियों के बारे में सलाह भी ले सकते हैं। ऐप पर पशुओं के स्वास्थ्य के बारे में परामर्श के लिए पशु चिकित्सक आसानी से उपलब्ध हैं।
साथ ही, जयपुर के बस्सी ब्लॉक के पशु चिकित्सक दिनेश सैनी ने अचलापुर में किसानों को बरसात के मौसम में होने वाले संक्रामक रोगों जैसे गायों और भैंसों में थनैला और खुरपका मुंहपका बीमारी के बारे में जानकारी दी।