रेलवे स्टेशन पर मिलेगा पांच रूपये में एक लीटर पानी 

India

नई दिल्ली| भारतीय रेलवे ने स्टेशनों पर स्वच्छ और सस्ते दर पर पीने का पानी उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया हैं। इससे स्टेशनों पर आसानी से पांच रूपये में एक लीटर पीने का पानी मिलेगा। 
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) देश के बारह सौ रेलवे स्टेशनों पर पांच हजार वाटर वेंडिंग मशीन लगायेगा। स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाने के लिए इक्कीस वेंडरो के नाम तय किए गए हैं। इनमें स्टेशन के प्रत्येक प्लेटफार्म पर दो वाटर वेंडिंग मशीन लगायी जाएंगी। इस मशीन से पानी की मात्रा के हिसाब से एक रूपये से लेकर पांच रूपये तक में पीने का पानी उपलब्ध कराएगा। 
इस योजना से यात्रियों को पीने के पानी पर अधिक खर्च से राहत मिलेगी। अभी तक यात्रियों एक लीटर पानी के लिए 15 से 20 रूपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। 
बेंगलुरू और चेन्नई के रेलवे स्टेशनों वाटर वेंडिंग मशीन पायलट आधार लगाया गया है। बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर अभी हर घंटे दो सौ लीटर पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा हैं।

Recent Posts



More Posts

popular Posts