ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ेंगी ग्राम पंचायतें

India

गाँव कनेक्शन नेटवर्क

लखनऊ। प्रदेश की पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए इन्हें ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा। इसी के साथ प्रदेश के 600 गाँव जल्द ही ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ जाएंगे।

लखनऊ में राज्य स्तरीय पंचायतीराज भवन के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ”पंचायती राज के मजबूत होने से लोकतंत्र मजबूत होगा। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ग्राम पंचायतों को मजबूत बनाने का प्रयास लगातार कर रही है।”

मुख्यमंत्री ने कहा, ”महात्मा गांधी, डॉ. राम मनोहर लोहिया जैसे सभी बड़े चिन्तकों का यही मानना रहा है कि जब तक गाँवों में खुशहाली नहीं आएगी, देश व प्रदेश खुशहाल नहीं हो सकता। इसके मद्देनजर गाँवों की तरक्की में सहकारिता आन्दोलन, ग्राम्य विकास, जिला पंचायतों आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है।”

Recent Posts



More Posts

popular Posts