हैप्पी न्यू इयर: गाँव के बच्चों ने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों को दिए नौ हज़ार

India

फतेहपुर (बाराबंकी)। दुनियाभर के लोगों ने नए साल का पार्टी मनाकर स्वागत किया, लेकिन कुछ लोगों ने मौजमस्ती की जगह सार्थक कदम के साथ नए साल का जश्न मनाया।

तहसील फतेहपुर में स्थित युगांतर विद्यामंदिर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नए वर्ष पर पार्टी करने के बजाए उन पैसों को इकट्ठा कर चेन्नई बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किए। फतेहपुर ब्रांच में कक्षा छह में पढ़ने वाली श्रेया जायसवाल ने बताया, ”हमने समाचारों में देखा की वहां खाने-पीने के सामान की बहुत दिक्कत है, इसलिए हम पैसे जुटा कर उनकी मदद करना चाहते हैं।” वहीं दसवीं की छात्रा अंजली चौधरी ने जुटाए गए पैसों को दिखाते हुए कहा, ”इन पैसों से शायद किसी को खाना मिल जाए, तो हमें न्यूईयर पार्टी से ज्यादा खुशी होगी।”

स्कूल के बच्चों ने अपने स्तर पर नौ हजार रुपये जमा किए हैं। जिलाधिकारी बाराबंकी योगेश्वर राम मिश्र को ड्राफ्ट सौंपते के बाद स्कूल के प्रबंधक आशुतोष सिंह ने बताया, ”बच्चों के मन में ये ख्याल खुद आया था। उनकी लगन और भावनाओं को देखकर स्टॉफ ने भी पैसे जुटाए। गाँव के बच्चों में ये भावनाएं अपने आप में खास हैं।”

Recent Posts



More Posts

popular Posts