आयोग की वेबसाइट से घर बैठे लें चुनाव की जानकारी

India

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग इस बार ऑनलाइन प्रणाली का प्रयोग कर रहा है। आयोग ने अपनी वेबसाइट भी शुरू की है, जिस पर चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी आसानी से मिल सकेगी। अगर आपका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, पोलिंग स्टेशन दूर बनवाया गया है, चुनाव में बवाल की आशंका है तो परेशान होने या नेताओं के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। बस अपना मोबाइल फोन उठाइए या फिर किसी नजदीकी कम्प्यूटर सेंटर पर जाइए और चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। बस कुछ ही देर में घर बैठे आपकी समस्या हल हो जाएगी। इसके अलावा अगर चुनाव प्रक्रिया को लेकर किसी तरह की आपत्ति या शिकायत है तो उसे कोई भी इस वेबसाइट पर दर्ज करा सकेगा, जिसे सम्बंधित अधिकारी संज्ञान लेंगे और ऑनलाइन निस्तारण किया जाएगा।

शिकायत व जानकारी के होंगे विकल्प

  • राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट पर होगा शिकायत व जानकारी का ऑप्शन।
  • अगर जानकारी चाहिए तो उस पर अपने जिले व गाँव का नाम क्लिक करे।
  • ग्राम पंचायत की जनसंख्या से लेकर मतदाता व चुनाव की हर जानकारी होगी।
  • शिकायत दर्ज कराएंगे तो होगी जांच, सही पाए जाने पर निस्तारण भी कराया जाएगा।

निस्तारण में होगी गुणवता

  • वोटर लिस्ट में नाम गलत होने, चुनाव में गड़बड़ी को लेकर दर्ज करा सकते है शिकायत।
  • इसके अलावा अगर चुनाव प्रक्रिया को लेकर है कोई दिक्कत तो करा सकते है रजिस्टर।
  • आयोग की वेबसाइट पर आने वाली शिकायतों का कराया जाएगा त्वरित निस्तारण।

व्यवस्था में आएगी पारदर्शिता

  • शिकायतों के निस्तारण पर रहेगी आयोग की नजर, संतुष्ट न होने पर कर सकेंगे आपत्ति।
  • लोगों की भागदौड़ और समय बचेगा, प्रत्याशी नहीं कर पाएंगे वोटरों को गुमराह।
  • स्थानीय स्तर पर नहीं हो पाती थी समय से शिकायतों पर सुनवाई, उठानी पड़ती थी दिक्कत।

संकलन : दिति बाजपेई

Recent Posts



More Posts

popular Posts

Gaon Connection Logo

बनाइए अपने परिवार का गाँव कनेक्शन

Connect every day with Neelesh Misra. Stories. Conversations. Music. Be the first to receive everything created by Neelesh Misra every day.