‘आजतक’ का ‘गाँव कनेक्शन’

India

लखनऊ| देश का नंबर वन न्यूज़ चैनल आजतक और भारत का सबसे बड़ा स्वतंत्र साप्ताहिक गाँव कनेक्शन मिलकर देश का पहला ऐसा न्यूज़ बुलेटिन ‘आजतक का गाँव कनेक्शन’ लाने जा रहे हैं, जिसमें ग्रामीण भारत की खबरें होंगी|

यह न्यूज़ बुलेटिन 14 सितंबर से सोमवार से शुक्रवार शाम 5.30 बजे, और रविवार रात 8 बजे आजतक पर प्रसारित किया जाएगा।भारत की दो तिहाई आबादी गाँव में बसती है। लेकिन शोध करने वाली राष्ट्रीय स्तर की संस्था सीएसडीएस के अनुसार मुख्यधारा की मीडिया में गाँव की खबरों को मात्र दो प्रतिशत ही जगह मिलती है|

आजतक चैनल ने इस कार्यक्रम की घोषणा करते हुए जरी की गयी विज्ञप्ति में कहा, “‘आजतक का गाँव कनेक्शन’ ग्रामीण भारत को आवाज़ देगा। आधे घंटे के इस रोज़ाना न्यूज़ बुलेटिन में गाँव की खबरें होंगी, सफलता की कहानियां होंगी, मुश्किलें होंगी, तो उन्हें हल करने के लिए मुहिम छेड़ने का प्रयास भी होगा|”

इस शो के होस्ट हैं नीलेश मिसरा। नीलेश वरिष्ठ पत्रकार हैं, बॉलीवुड की कई फ़िल्मों में गीतकार रहे हैं, पटकथा लिखी है, कई किताबें लिखी हैं, देश के सबसे लोकप्रिय किस्सागो हैं। इस सबसे बढ़कर, नीलेश हिंदुस्तान के पहले ग्रामीण अखबार गाँव कनेक्शन के संस्थापक और संपादकीय निदेशक हैं।गाँव कनेक्शन अखबार ‘रामनाथ गोयनका पत्रकारिता पुरस्कार’ व ‘लाडली पुरस्कार’ जैसे देश के सबसे बड़े पत्रकारिता सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है|

Recent Posts



More Posts

popular Posts