यूपी बोर्ड ने घोषित की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख़, जानिए कब से कब तक होगी परीक्षा

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएँ 22 फरवरी से शुरु हो रहीं हैं; दोनों परीक्षाएँ 9 मार्च तक चलेंगी।
#UP board

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है।

10वीं की बोर्ड परीक्षा में पहले दिन यानी 22 फरवरी को पहली पाली में हिंदी और प्रारंभिक हिंदी विषय की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं इंटरमीडिएट में पहली पाली में सैन्य विज्ञान और दूसरी पाली में हिंदी और सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा पहले दिन आयोजित होगी।

यूपी बोर्ड के मुताबिक सभी परीक्षाएँ 9 मार्च तक होंगी। बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर तैयारियाँ तेज़ी से पूरी की जा रही हैं।

ख़ास बात ये है कि 12 दिनों में बोर्ड परीक्षा हो जाएगी, इसलिए दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दोनों पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होकर 11.45 तक होगी। जबकि दूसरी पाली की बोर्ड परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम सवा पाँच बजे तक रहेगी।

इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ शुरू होने के साथ ही एक साथ ख़त्म भी होंगी।

Recent Posts



More Posts

popular Posts