नई दिल्ली। विधानसभा चुनाओं में बीजेपी की जबदस्त जीत के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी तो प्रधानमंत्री ने रीट्वीट करते हुए शुक्रिया किया और लिखा ‘लॉन्ग लीव डेमोक्रेसी’ लिखा।
राहुल गांधी ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से उतर प्रदेश और उतराखंड के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दिया। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा ‘शुक्रिया, लॉन्ग लीव डेमोक्रेसी।’ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की 403 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी जबरदस्त जीत दर्ज की है। वहीं उतराखंड में भी भाजपा पूर्ण बहुमत की हासिल की है।
पीएम ने अपने ट्वीटर यूपी और उत्तराखंड की जनता को अपार समर्थन के लिए भी बधाई दी है। उन्होंने विशेषकर वाराणसी की जनता को धन्यवाद दिया।