दो साढ़ू मिलकर लखनऊ समेत 5 जिलों में करते थे चोरी, बाराबंकी पुलिस ने दबोचा

बाराबंकी पुलिस

बाराबंकी। यूपी की बाराबंकी पुलिस ने कई जिलों में डकैती और चोरी करने वाली गिरोह का भांडाफोड़ कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गैंग को दो रिश्तेदार मिलकर चला रहे थे, जो आपस में साढ़ू थे। बदमाशों को जिले की क्राइम ब्रांच में गिरफ्तार किया है।

लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा समेत कई जिलों में चोरी और डकैती करने वाले बदमाशों को एक गिरोह के गुर्गों को बाराबंकी पुलिस ने गाजीपुर और सीतापुर से गिरफ्तार किया है। गिरोह के सरगना का नाम कृपा शंकर चौहान है, जो अपने साढ़ू राजकिशोर चौहान के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक राजूबाबू सिंह ने बताया कि गिरोह बंद पड़े घरों और कोठियों को निशाना बनाते थे। टीम ने अजय कुमार को गाजीपुर, कृपाशंकर चौहान, राज किशोर चौहान, उत्तम और टपोरी लाल को सीतापुर जिले से गिरफ्तार किया है। इन पर सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी के लोनीकटरा, जैदपुर और हैदरगढ़ कोतवाली में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से कई हथियार और चोरी की कार बरामद की है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts