बैंक की कतार में आम आदमी, कारों से बरामद हो रहे हैं करोड़ों के नए नोट

बाराबंकी

बाराबंकी। देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग भले ही कुछ हजार रुपयों के लिए बैंकों और एटीएम की लाइन में लगे हों, लेकिन काला धन रखने वालों के लिए आज भी कैश की किल्लत नहीं है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद हरकत में आई पुलिस को चेकिंग के दौरान करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं।

बाराबंकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान करोड़ों रुपये बरामद किए। बाराबंकी पुलिस अधीक्षक सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को थाना रामनगर के चौकाघाट और थाना लोनीकटरा के त्रिवेदीगंज कुल चार करोड़ पांच लाख सात हजार रुपये बरामद गए। इनमें से रामनगर के चौकाघाट से 3 करोड़ 40 लाख जबकि त्रिवेदीगंज से 65 लाख रुपए की नगदी शामिल है। जिलाधिकारी अजय यादव ने बताया पूरे मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।”

कार से बरामद नगदी का मुआयना करते जिलाधिकारी अजय यादव और दूसरे पुलिस अधिकारी।

Recent Posts



More Posts

popular Posts