उन्नाव। भले ही प्रदेश भर में एंटी रोमियो स्क्वॉयड अभियान चल रहा हो, लेकिन उन्नाव में एंटी रोमियो अभियान का असर शायद शोहदों पर नहीं पड़ा है। उनके हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने अभियान की प्रभारी महिला दरोगा से ही छेड़छाड़ कर दी।
सफीपुर कोतवाली से एंटी रोमियो दल की प्रभारी नियुक्त की गईं महिला दारोगा शनिवार शाम को गांधी नगर तिराहे पर खड़ी थीं। इसी बीच बाइक से तीन मनचले उनके पास आकर रुके। तीनों मुंह में सिगरेट का धुआं भरे थे। बिना वर्दी दरोगा को शोहदे पहचान न सके और उनके चेहरे पर धुएं का छल्ला छोड़ दिया।
महिला दारोगा के विरोध करने पर छेड़छाड़ शुरू कर दी। किसी तरह दरोगा ने सहयोगियों को घटना की जानकारी दी और शोहदों पर टूट पड़ीं। दरोगा की पहचान पता चलने पर तीनों भागने लगे। दरोगा ने दो को दौड़ाकर पकड़ लिया, तीसरा भागने में कामयाब रहा।
इसी बीच पहुंची फोर्स ने दोनों को जीप में डाला और कोतवाली ले आई। एएसपी रामसेवक गौतम ने शोहदों के नाम अजय पुत्र राकेश निवासी पीडी नगर, अंकुश मिश्र, धुन्नर निवासी आदर्श नगर और फरार आरोपी का नाम संजय पुत्र राजू निवासी इंद्रा नकर बताया है।