अमरनाथ यात्रा के लिए एक लाख तीर्थयात्रियों का पंजीकरण

India

जम्मू (भाषा)। दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ की इस साल दो जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा के लिए अब तक पूरे देश से एक लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अपना पंजीकरण कराया है। अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ पीके त्रिपाठी ने यहां बताया, ‘‘अग्रिम पंजीकरण एक लाख को पार कर गया है। ये पंजीकरण 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले पंजाब नेशनल बैंक, जेएंडके बैंक और यस बैंक के 432 बैंकों की  शखाओं के जरिए किए गये हैं।”

उन्होंने बताया कि 48 दिवसीय तीर्थयात्रा दो जुलाई से शुरु होगी और रक्षाबंधन के दिन 18 अगस्त को समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि दो मार्गों बालताल और पहलगाम के रास्ते प्रतिदिन 7,500 तीर्थयात्रियों को यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों के अग्रिम पंजीकरण शुरू करने के लिए श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर अधिकृत बैंक शाखाओं की सूची उपलब्ध है। साइट पर तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण कराने की विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts