विधानसभा चुनाव : राजनीति दलों को 45 मिनट में पहुंचानी होगी अपनी बात

विधानसभा चुनाव

नई दिल्ली (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने जा रहे चुनाव को लेकर बुधवार को राजनीति दलों को प्रसारण का समय आवंटित किया है।

“ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के क्षेत्रीय केंद्रों और गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्यालयों से ये सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद अन्य स्टेशनों से इन्हें प्रसारित किया जाएगा।”  

निर्वाचन आयोग

आयोग ने बयान में कहा गया कि चुनावी राज्यों में दूरदर्शन नेटवर्क और ऑल इंडिया रेडियो पर हर राष्ट्रीय पार्टी और हर मान्यता प्राप्त पार्टी को 45 मिनट का समय दिया जाएगा। बयान के अनुसार प्रसारण के एक सत्र में किसी भी पार्टी को 15 मिनट से ज्यादा समय नहीं दिया जाएगा बयान के मुताबिक, “आयोग की सलाह से प्रसार भारती निगम प्रसारण की वास्तविक स्थिति और समय तय करेगा।” उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में चार फरवरी से लेकर आठ मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

Recent Posts



More Posts

popular Posts