छात्रों ने खाई कसम पौधे लगाएंगे हम

uttar pradesh

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

कानुपर देहात। कानपुर मुख्यालय 18 किलोमीटर दूर अकबरपुर ब्लॉक के ग्राम रूरा में स्थित आरपीएस इंटर कॉलेज में पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा, “कूड़ा व घास न जलाएं, इससे कार्बनडाई ऑक्साइड का घेरा बनता है और सूर्य से आने वाली ऊष्मा इस घेरे से वापस नहीं जा पाती और ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती है।”

ये भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस: लखनऊ की हवा में बढ़ रहा जहर, जानिए कौन सा इलाका है सबसे प्रदूषित?

वहीं पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने कहा, “वाहनों व कारखानों से निकले धुएं में सल्फरडाई ऑक्साइड व नाइट्रोजन के कण होते हैं जो लोगों के लिए काफी घातक हैं।” वहीं शिक्षक अनिरुद्ध सिंह ने कहा, “पर्यावरण की दुश्मन पॉलीथिन हैं जो नालियों को जाम कर देती हैं, जिससे मच्छर बढ़ते हैं।” इस मौके पर छात्र-छात्राओं को एक-एक पौधा लगाने की शपथ दिलाई गई।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts