जौनपुर। ईरानी संसद पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद शिया समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान शिया समुदाय के लोगों ने आतंकवाद के जड़ से खात्मे के लिए आवाज बुलंद की। विरोधी जलसा आयोजित किया और फिर आतंकवाद का पुतला दहन कर पाकिस्तान, सऊदी अरब और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की और जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा।
गौरतलब है कि बुधवार को ईरानी संसद और ईरान के सुप्रीम लीडर रहे आयतुल्लाह खुमैनी की मजार पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें कई लोग मारे गए थे। इसके बाद से तमाम जगह पर लोगों ने इसका विरोध किया। लखनऊ, वाराणासी के अलावा जौनपुर में भी लोगों ने प्रदर्शन किया। शहर के चहारसू चौराहा स्थित शिया जामा मस्जिद में इमामे जुमा मौलाना महफूजुल हसन की अध्यक्षता में विरोधी जलसा हुआ।
ये भी पढ़ें- दूषित पानी से प्यास बुझाने को मजबूर ग्रामीण
महफूजुल हसन ने कहा, “आतंकवाद को अब जड़ से खत्म करने की जरूरत है। जो भी मुल्क आतंकवाद से ग्रस्ति हैं। वह अब एक हो जाएं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान सबसे ज्यादा आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने वाले देशों में एक है। बार्डर पर लगातार आतंकवादी हमला हो रहा है। वहीं ईरान पर हमला कर भी आतंकवादियों ने कायर्रता वाला काम किया है।”
जलसे में मोहम्मद हसन कहा, “पूरी दुनिया में हो रही आतंकवादी हमले की हम लोग निंदा की।” इस दौरान मस्जिद में आतंकवादियों के खात्मे के लिए मखसूसी की दुआ भी कराई गई।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।