मेंथा पेराई करके भी कर सकते हैं कमाई 

India

संगीता पटेल

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

रायबरेली। व्यावसायिक खेती करने वाले किसानों के लिये मेंथा की खेती फायदे का सौदा होती है। वहीं मेंथा पेराई करके भी किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

बछरावाँ ब्लाक मुख्यालय से पांच किमी पश्चिम दिशा में स्थित ग्राम विशुनपुर के राजेश कुमार (45) मेंथा पेराई का कार्य करते हैं। राजेश बताते हैं, “एक सीजन में 20 से 25 हजार रुपए की कमाई हो जाती है।”

ये भी पढ़ें- वाह : संविदा पर तैनात डॉक्टर ने बदल दी अस्पताल की सूरत

वहीं टोडरपुर ग्राम सभा के अंजनी ठेकेदार (40) बताते हैं, “मेंथा तेल निकालने वाली टंकी लगाकर कई साल तक पैसा कमाया जा सकता है। एक बार फुल टंकी मेंथा की पेराई करने पर पांच सौ रुपया मिलता है। एक दिन में तीन से चार घान उतर जाते हैं।”

राजेश बताते हैं, ” मेंथा पेराई का ये देसी प्लांट लगाने में लगभग 60 हजार रुपए का खर्च आता है। हर साल 25 से 30 हजार रुपए की कमाई हो जाती है।”

ये भी पढ़ें- पेट्रोल डीजल हुआ सस्ता, कल से रोजाना बदलेंगे दाम

वहीं विशुनपुर ग्राम सभा के ही माता प्रसाद (62) कहते हैं, “जिनके पास ज्यादा खेती नहीं है उनके लिये ये अच्छा काम है। एक बार पैसा लगाकर लगातार 10 साल तक कमाई कर सकते हैं।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिएयहांक्लिक करें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts