13 वर्षीय मासूम को खेत में खरबूजा खाना पड़ा महंगा, जानिए क्यों 

India

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

गुगरापुर (कन्नौज)। यूपी के कन्नौज में आज एक मासूम को खेत में खरबूजा खाना महंगा पड़ गया, जंगली कुत्तों के हमले से उसकी मौत हो गई। दो साथी किसी तरह बचकर भागे ।

ये भी पढ़िए- ग्रामीण बदलाव की युवा नायिका हैं यामिनी त्रिपाठी

कन्नौज जिला मुख्यालय से करीब 22 किमी दूर गुरसहाय गंज कोतवाली इलाके के पट्टी मटेहना निवासी विशाल गोस्वामी (13) उच्च प्राथमिक स्कूल विलंदपुर में कक्षा सात का छात्र था। बुधवार सुबह करीब आठ बजे वह अपने दोस्तों के साथ खेतों की ओर गया था। जहां पीछे से जंगली कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया, जिससे विशाल की मौके पर मौत हो गई।

मृतक मासूम

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जबकि साथी अंकित और पवन कुमार मक्का के खेतों में अंदर घुस गए। बाद में गांव में पहुंचकर इस घटना की जानकारी दी।

ये भी पढ़िए- आपकी रूह कंपा देंगी एसिड अटैक सरवाइवर की ये 10 कहानियां

विशाल के 40 वर्शीय पिता रामचंद्र गोस्वामी ने बताया कि ‘‘बच्चा मेरो खरबूजा तोड़न गऔ थो खेत में। बीच में कुत्तन ने हमला कर दौ। बच्चो की मृत्यु हुई गई।’’

प्रधान अनिल यादव ने बताया,“ विशाल पांच भाई और तीन बहन था। उस कुत्ते को गांव वालों ने घेर कर मार डाला है। इससे पहले भी बकरियों को कुत्ते घायल कर चुके हैं।’’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts