स्वयं डेस्क
सिद्धार्थनगर। गाँव कनेक्शन की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर मनाए गए ‘स्वयं फेस्टिवल’ ने देश के सबसे बड़े ग्रामीण उत्सव का इतिहास रचा है। उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में 2 से 8 दिसंबर तक मात्र एक सप्ताह में 1000 कार्यक्रमों के जरिये स्वयं फेस्टिवल गाँव-गाँव तक पहुंचा है। इन कार्यक्रमों से ग्रामीणों ने न सिर्फ डिजिटल दुनिया के बारे में जाना है, बल्कि उन्हें एक ऐसा मंच भी मिला, जहां उन्होंने गाँव की समस्याओं को अपने शब्दों में देश-दुनिया के सामने रखा है। सिर्फ इतना ही नहीं, स्वयं फेस्टिवल में 650 से ज्यादा स्वयंसेवी संस्थाओं, कृषि और पशुपालन विभाग के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस का भी सहयोग मिला। इन विभागों और संस्थाओं की मदद से करीब 7 लाख ग्रामीणों और युवाओं के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उन तक कृषि, रोजगार, शिक्षा और विकास से जुड़े विषयों की जानकारी पहुंचाई गई। यही कारण है कि गाँव कनेक्शन के स्वयं फेस्टिवल ने देश के सबसे बड़े ग्रामीण उत्सव के रूप में मिसाल कायम की है। इन 25 जिलों में एक जिला सिद्धार्थनगर भी शामिल रहा, आइये आपको दिखाते हैं सिद्धार्थनगर में स्वयं फेस्टिवल की कुछ झलकियां।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).