एक से ज्यादा रसगुल्ले उठाने पर जमकर हुई मारपीट, बिना शादी लौटी बारात

पुलिस कार्रवाई

राजीव त्रिपाठी

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

अचलगंज (उन्नाव)। क्या आपने कभी सुना है कि शादी-बारात में रसगुल्लों की वजह से लड़ाई हुई हो। शायद यकीन न हो लेकिन कुरमापुर गाँव में कुछ ऐसा ही हुआ, जिसमें बाराती द्वारा एक से अधिक रसगुल्ला खाने पर कहासुनी शुरू हो गई। धीरे-धीरे यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया। नतीजा यह हुआ कि वर पक्ष के लोग बिना फेरे के ही बारात लेकर वापस लौट गए।

कहासुनी से शुरू हुआ विवाद गाली-गलौज में बदल गया। बात यही नहीं थमी। मिठास घोलने वाली मिठाई की कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। हालात यह हुए कि थोड़ी देर पहले जहां नाच-गाना हो रहा था। जयमाला और फेरे की तैयारी हो रही थी, वहां दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी डंडे लेकर मार-पीट में जुट गए। मामला बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचित किया।

थानाक्षेत्र के कुरमापुर गाँव में नौगवां से बारात आई थी। शादी की रस्में चल रही थी। जनवासे में बारात पहुंची तो कन्यापक्ष के लोगों ने आवभगत कर बारातियों को नाश्ता-पानी कराया। इसी बीच एक बाराती ने प्लेट में रखे रसगुल्लों को एक से अधिक बार उठा कर खाने का प्रयास किया। बात यहीं से बिगड़नी शुरू हुई। कन्या पक्ष के लोगों ने जैसे ही उसे रसगुल्ला उठाने से मना किया तो वह भड़क गया।

कहासुनी से शुरू हुआ विवाद गाली-गलौज में बदल गया। बात यही नहीं थमी। मिठास घोलने वाली मिठाई की कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। हालात यह हुए कि थोड़ी देर पहले जहां नाच-गाना हो रहा था। जयमाला और फेरे की तैयारी हो रही थी, वहां दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी डंडे लेकर मार-पीट में जुट गए। मामला बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने पहले तो बारातियों को आड़े हाथों लिया, लेकिन पता नहीं क्या हुआ कि अचानक ही पुलिस ने रुख बदल कर कन्या पक्ष के लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। थोड़ी देर में पुलिस बिना किसी सुलह-समझौते के वापस लौट गई। बाराती भी धीरे-धीरे करके निकलते गए। बाद में दूल्हा व उसका पिता भी अपना वाहन छोड़कर चले गए।

ग्रामीणों के अनुसार, सारा झगड़ा शराब के कारण हुआ। दोनों पक्षों के लोग नशे में धुत थे। सुबह लड़की पक्ष वालों ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह दहेज में मोटर साइकिल दे रहे थे, लेकिन वर पक्ष महंगी मोटर साइकिल देने की मांग कर रहे थे। इसी वजह से यह झगड़ा हुआ। समाचार लिखे जाने तक कोई हल नहीं निकला सका था।

थानाध्यक्ष मोहम्मद अशरफ ने बताया कि लड़की पक्ष ने तहरीर दी है। जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Recent Posts



More Posts

popular Posts