स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट
बाराबंकी। जनपद के हैदरगढ़ बस स्टॉप की ही हालत अब बदली बदली नजर आ रही है। गाँव कनेक्शन ने बस स्टाप की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर को सीएम आफिस ने गंभीरता से लिया था। विभाग ने यहां फैली अव्यवस्थाओं को काफी हद तक सही कर दिया है।
ये भी पढ़ें- वाह ! 29 साल की उम्र में हजारों एड्स पीड़ित परिवारों का सहारा बन युवक ने कायम की मिसाल
कस्बा हैदरगढ़ का रोडवेज बस स्टॉप बदहाल हालत में था। बस स्टॉप पर हर ओर गंदगी व कूड़ा करकट फैला रहता था। बस स्टॉप पर लगे नल पर काफी गंदगी फैली हुई थी। बस स्टॉप के नाम पर सिर्फ एक जर्जर भवन था। यहां आने वाले यात्रियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। इस बस स्टॉप का पुछताछ केंद्र खुले हुए कई साल हो गए थे। बस स्टॅाप बदहाल होने के कारण लोग यहां आने से बचते हैं। बस स्टाप की बदहाली को गाँव कनेक्शन ने प्रमुखता से छापा था।
ये भी पढ़ें- किताबों के गांव में आपका स्वागत है, यहां हर घर में बनी है लाइब्रेरी
बुधवार को जब गाँव कनेक्शन की टीम ने बस स्टॉप का निरीक्षण किया तो उसे वहां सब कुछ बदला बदला नजर आया। पानी की टंकी और हैंडपंप साफ सुथरे नजर आये। वहीं बस स्टॉप पर कर्मचारी भी उपस्थित नजर आए। बस स्टाप काफी साफ सुथरा नजर आया। नए बोर्ड लगा दिए गए थे।