बाराबंकी पुलिस ने पैदल मार्च कर कहा- निडर होकर करें मतदान

बेलहरा

बेलहरा (बाराबंकी)। शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस लगातार जनता के बीच जा रही है। पुलिसकर्मी जगह-जगह पैदल मार्च कर लोगों से निडर होकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

बृहस्पतिवार को बेलहरा कस्बे में उस वक्त लोगों की नजर ठिठक गईं जब कई दर्जन पुलिसकर्मी मार्च करते हुए निकले। क्षेत्राधिकारी फतेहपुर राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने बेलहरा समेत कई कस्बों और ग्रामीण इलाकों में मार्च किया। इस दौरान सीओ और इंस्पेक्टर मोहम्मदपुर खाला सज्जाद हुसैन नकवी लोगों से मिलकर उन्हें बिना डरे आने वाले चुनावों में मतदान के लिए प्रेरित कर रहे थे।

छेदा चौकी प्रभारी धर्मेद्र यादव ने बताया, “उन इलाकों में खासतौर से सतर्कता बरती जा रही है जो चुनाव के लिहाज से संवेदनशील हैं। साथ ही ये भी देखा गया कि कहीं चुनाव प्रचार में गड़बड़ी तो नहीं हो रही है।” पैदल मार्च के बाद बेलहरा चौकी प्रभारी शीतला प्रसाद ने कहा कि ये जागरुकता अभियान भी है, जिसके तहत हम लोग लोगों को बिना किसी के दबाव में आए मतदान के लिए लोगों में भरोसा जगा रहे हैं।” बेलहरा के साथ सूरतगंज,फतेहपुर, छेदा, झंझरा, मोहम्मदपुर खाला में भी मार्च किया गया।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

Recent Posts



More Posts

popular Posts