सीतापुर में हुआ हादसा, नहर में गिरी जीप, देखें फोटो

नहर

राहुल त्रिपाठी, कम्यूनिटी जर्नलिस्ट

सीतापुर। सीतापुर के अंतर्गत बिसवाँ से लहरपुर मार्ग पर भिथमनी, सलेमपुर के बीच में महाराजनगर के अध्यापक H.R.D के राजेंद्र पांडेय अपनी जीप से बिसवाँ जा रहे थे, तभी भिथमनी सलेमपुर के बीच में एक लड़के को बचाने के चक्कर में जीप सारदा नहर में जा गिरी ।

उस जीप में दो लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति ने कूद कर अपनी जान बचाई । राजेंद्र और उनकी गाड़ी का कुछ देर पता ही नही चल पाया, फिर सरकारी कर्मचारी पुलिस विभाग (S.O ) और कुछ ग्रामीण लोगों ने मिल कर जान जोखिम में डाल कर जीप को बाहर निकालने की कोशिश की ।

ये भी पढ़े… यूपी के सीतापुर में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस इंदिरानहर में गिरी, 20 शव निकाले गए

लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद जीप को बाहर बाहर निकाला जा सका । जीप में राजेंद्र पांडेय नही थे । आपको बता दें कि पहले भी इस प्रकार की कई घटनाएं इस नहर मे घाट चुकी है लेकिन अभी तक शासन प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है ।

देखें फोटोज..

Recent Posts



More Posts

popular Posts