विशाखापट्नम (आईएएनएस)| भारत ने डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को इंग्लैंड की पूरी पारी को 158 रनों पर ढेर कर दिया। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने दूसरा टेस्ट 246 रन से जीता। भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरिज में इंग्लैंड से 1-0 की बढ़त ली। विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की यह पहली जीत। इस मैच में अश्विन ने आठ विकेट लिए।
अपनी स्पिन तिकड़ी की उम्दा गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में आज 246 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली। जीत के लिए 405 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम आज पांचवें दिन लंच के बाद 158 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ रनों के अंतर से भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इंग्लैंड ने पांचवें दिन के पहले सत्र में पांच विकेट गंवाए और फिर दूसरे सत्र में बाकी के तीन विकेट गंवा दिए।
जयंत यादव ने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए
कल शाम बेहतरीन रक्षात्मक खेल दिखाने वाली इंग्लैंड टीम ने आज आठ विकेट 71 रन के भीतर गंवा दिए। आर अश्विन ने 52 रन देकर दो विकेट लिए जबकि टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जयंत यादव ने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कल 59 . 2 ओवर खेलते हुए दो विकेट पर 87 रन बनाए थे लेकिन आज सुबह 33 . 4 ओवर में पांच विकेट पहले ही सत्र में गंवा दिए। लंच के बाद भारत को पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटने में 24 गेंद और 22 मिनट लगे। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने कुल 248 (167 और 81 रन) रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी तो अश्विन ने 52 रन बनाने के अलावा 119 रन देकर कुल आठ विकेट लिए। अश्विन के अब 41 टेस्ट में 231 विकेट हो गए हैं और चार शतक तथा सात अर्धशतक समेत उन्होंने 1670 रन बना लिए हैं।
अश्विन 2016 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने अब तक 55 विकेट लेकर श्रीलंका के रंगाना हेराथ ( 54 विकेट) को पीछे छो़ड़ दिया। युवा जयंत ने बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद स्टुअर्ट ब्राड (5) को पगबाधा किया और जेम्स एंडरसन को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा।
मोहम्मद शमी ने 30 रन देकर दो विकेट लिए, आखिरी विकेट गिरने के बाद कोहली ने प्रतीकस्वरुप गिल्ली उठाई और विरोधी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया।
इससे पहले भारत ने मैन ऑफ द मैच चुने गए कप्तान कोहली (167) और चेतेश्वर पुजारा (119) की बदौलत पहली पारी में 455 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी महज 255 रनों पर सिमट गई।
इंग्लैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाजों एलेस्टेयर कुक (54), हसीब हमीद (25) और जो रुट (25) ने जहां 73 . 1 ओवर यानी 439 गेंद खेल डाली, वहीं बाकी आनन फानन में विकेट गंवा बैठे और आसानी से घुटने टेक दिए। इससे पहले रुट बाल बाल बचे जब विराट कोहली ने लेग स्लिप में उनका कैच छोड़ दिया।
भारत को पहली सफलता सुबह 15 मिनट बाद ही मिल गई जब अश्विन ने डकेट को पवेलियन भेजा जो स्वीप शाट खेलने के प्रयास में विकेट के पीछे रिधिमान साहा को कैच देकर आउट हुए। रुट को भी विकेट के पीछे साहा ने लपका और अंपायर राड टकर ने उन्हें आउट करार दिया लेकिन इंग्लैंड ने डीआरएस का इस्तेमाल किया और फैसला बदल गया। नौ के स्कोर पर कोहली से जीवनदान पाने वाले रुट को 11 के निजी योग पर फिर जीवनदान मिला जब तीसरे अंपायर ने टकर के नाट आउट के फैसले को सही ठहराया।
रविंद्र जडेजा को पहला विकेट अली के रूप में मिला जिसने बैकवर्ड शार्ट लेग पर कोहली को कैच दिया। जयंत यादव ने नई गेंद से बेन स्टोक्स (6) का विकेट लिया। स्टोक्स ने बैकफुट पर खेलने की कोशिश की लेकिन चकमा खा गए और गेंद मिडिल स्टम्प पर जा लगी।
पांच मैचों की श्रृंखला में पहला मैच ड्रॉ रहा था।
विशाखापत्तनम। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट का अंतिम स्कोर इस प्रकार है:- भारत पहली पारी :- 455 रन
इंग्लैंड पहली पारी :- 255 रन
भारत दूसरी पारी :- 204 रन
इंग्लैंड दूसरी पारी :-
- एलेस्टेेयर कुक पगबाधा बो जडेजा 54
- हसीब हमीद पगबाधा बो अश्विन 25
- जो रुट पगबाधा बो शमी 25
- बेन डकेट का साहा बो अश्विन 0
- मोईन अली का कोहली बो जडेजा 2
- बेन स्टोक्स बो यादव 6
- जानी बेयरस्टा नाबाद 34
- आदिल रशीद का साहा बो शमी 4
- जफर अंसारी बो अश्विन 0
- स्टुअर्ट ब्राड पगबाधा बो यादव 5
- जेम्स एंडरसन पगबाधा बो यादव 0
- अतिरिक्त :- तीन रन
कुल योग :- 97 . 3 ओवर में 158 रन
विकेट पतन :- 1 . 75, 2 . 87, 3 . 92, 4 . 101, 5 . 115, 6 . 115, 7 . 129, 8 . 143, 9 . 158 गेंदबाजी :-
- शमी 14 . 3 . 30 . 2
- यादव 8 . 3 . 8 . 0
- अश्विन 30 . 11 . 52 . 3
- जडेजा 34 . 14 . 35 . 2
- यादव 11.3 . 4 . 30 . 3