स्टीव ओकीफी का प्रदर्शन ‘बेजोड़’ : स्टीवन स्मिथ 

Pune

पुणे (भाषा)। भारत आस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टीव ओकीफी की फिरकी के जादू से आस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रन हारकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने मैच में 70 रन पर 12 विकेट चटकाने वाले स्टीव ओकीफी की तारीफ करते हुए उनके प्रदर्शन को ‘बेजोड़’ करार दिया।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी जिस तरह खेले उस पर मुझे गर्व है। ओकीफी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और वह असाधारण था। हमाने पास स्पिन गेंदबाजी खेलने वाले कुछ अच्छे खिलाड़ी और अच्छे स्पिनर हैं। जब उसने गेंद की लेंथ थोड़ी पीछे की और ऐसा लग रहा था कि वह प्रत्येक गेंद पर विकेट हासिल करेगा। बाकी श्रृंखला में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है।” स्मिथ ने कहा कि इस तरह की पिच पर टास जीतना फायदेमंद साबित होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘टास जीतना बोनस साबित हुआ। हमारे पास अच्छी योजना थी। मुझे पता था कि आस्ट्रेलिया ने 4502 दिन से भारत में टेस्ट मैच नहीं जीता है, इस विकेट पर बड़ी बढ़त से मदद मिली।”

Recent Posts



More Posts

popular Posts