उसेन बोल्ट ने 9.95 सेकेंड में जीती मोनाको डायमंड लीग की 100 मीटर रेस  

china

मोनाको (आईएएनएस)। जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने अपेक्षित रूप से डायमंड लीग में 100 मीटर स्पर्धा में जीत हासिल की, वहीं चीन ने 4 गुणा 100 मीटर रिले स्पर्धा अपने नाम करते हुए सभी को हैरान कर दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आठ ओलम्पिक पदक जीतने वाले उसेन बोल्ट ने अमेरिका के इशिहा यंग को मात दी और 9.95 सेकेंड में 100 मीटर दूरी तय करते हुए शुक्रवार को जीत हासिल की। यंग ने 9.98 सेकेंड का समय निकाला वहीं दक्षिण अफ्रीका के अकानी सिमबाइन ने 10.02 सेकेंड का समय निकाला।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उसेन बोल्ट अगले महीने लंदन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के बाद संन्यास ले रहे हैं। लंदन में वह 100 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर रिले स्पर्धा में हिस्से लेते नजर आएंगे।

दक्षिण अफ्रीका के फर्राटा धावक वान निएकेर्क ने 400 मीटर स्पर्धा में कब्जा जमाया। उन्होंने 43.73 सेकेंड का समय निकाला। दूसरे स्थान पर बोस्तवाना के इसाक माकवाला रहे। उन्होंने 43.84 सेकेंड का समय निकाला जो उनका व्यक्तिगत रूप से दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts