बेहतर ‘विकेटकीपिंग अनुभव’ की वजह से पार्थिव पटेल को चुना गया : अनिल कुंबले  

Rishabh Pant

मोहाली (भाषा)। रिषभ पंत भले ही इस घरेलू क्रिकेट सत्र में बेहतरीन फार्म में चल रहे हों लेकिन मुख्य कोच अनिल कुंबले को लगता है कि पार्थिव पटेल का अनुभव और बेहतरीन ‘विकेटकीपिंग कौशल’ ही उनकी आठ साल के बाद भारतीय टीम में वापसी कराने में सफल रहा।

कुंबले ने आज कहा, ‘‘पार्थिव अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में भी सचमुच निंरतर अच्छा प्रदर्शन करता रहा है। इसलिए पार्थिव को चुना गया है, रिषभ ने निश्चित रूप से एक युवा क्रिकेटर का उत्साह दिखाया है, उसने अपने बल्लेबाजी कौशल का भी प्रदर्शन किया है। उसने निश्चित रूप से घरेलू क्रिकेट में काफी रन जुटाए हैं लेकिन पार्थिव को उसकी विकेटकीपिंग और अनुभव के कारण चुना गया है।”

कोच ने यह भी स्पष्ट किया कि रिद्धिमान साहा फिर भी टेस्ट टीम में विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद बने रहेंगे जिसका मतलब है कि पार्थिव के लिए खुद को साबित करने के लिए केवल मोहाली में भारत इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच में ही मौका रहेगा।

कुंबले ने नंबर एक विकेटकीपर की चोट के बारे में चीजें बयां करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि साहा इस टेस्ट मैच में नहीं खेल रहा। उसे टेस्ट मैच के अंतिम मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। हम उसे खिलाना चाहते थे। वह निश्चित रूप शुरुआती लाइन अप में था लेकिन कल हुए स्कैन में दिखा कि उसे अभी थोड़ी समस्या है इसलिए उसे इस टेस्ट मैच के लिए ब्रेक देना बेहतर था।”

Recent Posts



More Posts

popular Posts