लीसेस्टर (भाषा)। आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट 2017 में शनिवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पांचवें मैच में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लगातार चार मैच जीतने के बाद भारत की नजरें पांचवीं जीत पर हैं। साथ ही वह इस मैच में जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी।
भारत ने एक बदलाव करते हुए मानसी जोशी की जगह शिखा पांडे को टीम में शामिल किया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बनने के रिकार्ड पर नजरें टिकाए बैठी हैं। वह इस मुकाम से महज 34 रन दूर हैं।
टीमें :-
भारत :- मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, नुजरत परवीन, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, पूनम यादव, शिखा पांडे, मोना मेसराम, वेदा कृष्णमूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड, एकता बिष्ट।
दक्षिण अफ्रीका :- डेन वान निर्केक (कप्तान), लॉरा वॉलवर्डाट, लिजेली ली, तृषा चेट्टी, मिगनोन डु प्रीज, मारिजाने कैप, चोले ट्रयोन, सुने लुस, शबनिम इस्माइल, अयबोंगा खाका, मोसेलिने डेनियल्स।