नई दिल्ली। भारतीय स्टार शटलर ज्वाला गुट्टा इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन इस बार वजह उनका खेल नहीं बल्कि एक ट्वीट है। दरअसल, एक यूजर ने ज्वाला की मां को चाइनीज कहते हुए उन पर आरोप लगाया कि वे इसलिए हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलती हैं। इस बात से ज्वाला काफी नाराज हो गईं और उस यूजर से भिड़ पड़ीं।
बहस में ज्वाला ने बता दिया कि असली ‘बॉस’ कौन है और आखिर में ट्रोल करने वाले यूजर को अपना अकांउट ही डिलीट करना पड़ गया। एक यूजर ने शनिवार को ज्वाला का मजाक बनाने के लिए उनकी मां और अर्जुना अवॉर्डी एलन गुट्टा पर निशाना साधा। यूजर ने ट्वीट किया, ‘क्या आपकी मां चीन से है, इसलिए आप हमेशा मोदी का विरोध करती हैं?’
ये भी पढ़ें- पढ़िए खेल की दुनिया में कैसे चमका 500 रुपए महीने कमाने वाले गरीब की बेटी का किस्मत का सितारा
When u bring my parents in the conversation..u wish u didn't see this side of me!!! Mind it
— Gutta Jwala (@Guttajwala) July 29, 2017
बता दें कि ज्वाला का चीनी-भारतीय कनेक्शन रहा है। उनकी मां एलन का जन्म चीन के टियांजिन में हुआ और उन्होंने हैदराबाद के क्रांति गुट्टा से शादी की। ज्वाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो समय-समय पर राजनीति को लेकर अपनी राय भी सामने रखती रही हैं। ज्वाला गुट्टा सत्ताधारी पार्टियों से भी सवाल जवाब करती रहती हैं। यूजर के उनकी मां पर इस तरह टिप्पणी करने से ज्वाला भड़क गईं। उन्होंने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘आप कहने से पहले दो बार सोचो।’
Think twice before u talk
— Gutta Jwala (@Guttajwala) July 29, 2017
हालांकि, ज्वाला के जवाब देने के बाद भी यूजर ने हार नहीं मानी और इस बात पर अड़ा रहा कि एलन प्रधानमंत्री मोदी की विरोधी है, जबकि मोदी देश के विकास के लिए अथक काम कर रहे हैं। इस मामले को टालने के लिए ज्यादा ने याद भी दिलाया कि उनके परिवार को इस मामले में घसीटना बिलकुल भी सही नहीं है। मगर यूजर ने फिर पूछा कि उनकी मां मोदी विरोधी क्यों है।
U have lost ur mind!! Another word..u shall be blocked!!
— Gutta Jwala (@Guttajwala) July 29, 2017
इस पर ज्वाला ने जवाब दिया, ‘पहली बात मेरे मन में आपके लिए इज्जत खत्म हो चुकी है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि आपको कोई जवाब मिलने वाला है। दूसरी बात अगर आपको कोई सवाल करना है तो सीधे उनसे कीजिए।’ यूजर इसके बाद भी नहीं माना और उनसे फिर एक ट्वीट करके कहा, ‘आपके परिवार की इज्जत करता हूं और किसी से सवाल नहीं कर रहा हूं। मेरा मकसद ये जानना है कि वो किस वजह से मोदी विरोधी हैं।’
ये भी पढ़ें- भारतीय टीम का ये सुपरस्टार खिलाड़ी करता है खेतों में काम
इसके बाद यूजर ने एक ट्वीट करके कहा, ‘मेरा सवाल या गुजारिश मानिए, अगर मोदी सरकार ने बैडमिंटन या खेलों के लिए सुधार नहीं किया है तो आप सरकार से कहिए, वो जरूर इस पर काम करेंगे। इससे ज्वाला गुट्टा का गुस्सा ज्यादा भड़क गया और उन्होंने जवाब दिया, ‘आप अपना दिमाग खो चुके हैं, एक और शब्द, आपको ब्लॉक कर दूंगी।’