इंडियन वेल्स मास्टर्स पुरुष युगल स्पर्धा में लिएंडर पेस व जुआन मार्टिन डेल पोत्रो हारे

Indian Wells

इंडियन वेल्स (अमेरिका) (भाषा)। लिएंडर पेस और उनके अर्जेंटीनी जोड़ीदार जुआन मार्टिन डेल पोत्रो यहां पुरुष युगल स्पर्धा के शुरुआती दौर में हार गए, जिससे भारत की एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स में चुनौती भी समाप्त हो गई।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

पेस और डेल पोत्रो की जोड़ी लक्समबर्ग के जाइल्स मुलर और अमेरिका के सैमी क्यूरे की जोड़ी के सामने नहीं टिक सकी और उन्हें सीधे सेटों में 3-6 4-6 से पराजय मिली। मुलर और क्यूरे की जोड़ी ने प्रत्येक सेट में एक सर्विस तोड़कर आसान जीत दर्ज की।

इससे पहले एक अन्य भारतीय रोहन बोपन्ना और पाब्लो क्यूवास की जोड़ी भी शुरुआती दौर में हारने के बाद बाहर हो गई थी। बोपन्ना और उरुग्वे के उनके जोड़ीदार क्यूवास को सर्बिया के नोवाक जोकोविच और विक्टर ट्रोइकी की जोड़ी ने 6-2 3-6 10-7 पराजित किया था।

Recent Posts



More Posts

popular Posts