लखनऊ। आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने क्रिकेट विश्व कप 2019 इंग्लैंड में होने वाला यह icc world cup 2019 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा। इस बार इंग्लैंड और वेल्स संयुक्त रूप से क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी कर रहे हैं। पूरे टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे।
किस-किस टीम के बीच खेला जाएगा उद्घाटन मैच
आईसीसी विश्व कप का उद्घाटन मैच 30 मई को ओवल के मैदान में मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ एक जून को ब्रिस्टल में खेलेगी। दो बार की विश्व चैंपियन भारत अपना पहला मैच 5 जून 2019 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में खेलेगी।
List of ICC Cricket World Cup 2019 Teams –
इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमें एक-दूसरे का सामना करती हुई दिखाई देंगी। मेजबान इंग्लैंड ने विश्व कप के लिए स्वतः ही क्वालीफाई कर लिया है। इंग्लैंड के अलावा आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाले 7 अन्य देशों ने क्रिकेट विश्व के लिए क्वालीफाई किया है। वेस्टइंडीज और अफ़गानिस्तान क्वालीफायर मैच खेलकर क्वालीफाई किया है। वेस्टइंडीज को पहली बार क्वालीफाई मैच खेलना पड़ा था।
2019 World Cup Teams
इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका
भारत
पाकिस्तान
न्यूज़ीलैंड
बांग्लादेश
श्रीलंका
वेस्टइंडीज
अफ़गानिस्तान
16 जून को भिड़ेंगे पाकिस्तान और भारत – World Cup Match India vs Pakistan
चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून मेनचेस्टर में खेला जाएगा। पाकिस्तान अभी तक विश्व कप में भारत से कभी जीत नहीं पाया है। टीम इंडिया का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से भारी रहा है। इस मैच का सबको बेसब्री से इंतज़ार रहता है। इस बार विराट सेना के सामने पाकिस्तान का होगा सामना।
ग्रुप में नहीं हाेंगी टीमें
इस बार ICC world Cup में टीमें को ग्रुप में नहीं लड़ेंगी। हर टीम नौ मैच खेलेगी। इसके साथ कुल 45 मैच खेले जाएंगे। शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
किस स्टेडियम में कितने खेले जाएंगे मैच
चार मैच कार्डिफ वेल्स स्टेडियम, कार्डिफ में खेले जाएंगे।
तीन मैच काउंटी ग्राउंड ब्रिस्टल, ब्रिस्टल में खेले जाएंगे।
तीन मैच काउंटी ग्राउंड टाउटन, टैटन में खेले जाएंगे।
सेमीफाइनल सहित पांच मैच एजबेस्टन व बर्मिंघम के स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पांच मैच हैम्पशायर बाउल तथा साउथेम्पटन के स्टेडियम में खेले जाएंगे।
हेडिंग्ले, लीड्स में कुल 4 मैच खेले जाएंगे।
लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान, लंदन 14 जुलाई को खेले जाने वाले विश्व कप के फाइनल सहित कुल पांच मैचों का गवाह बनेगा।
ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में चार मैच खेले जाएंगे, यहीं भारत और पाकिस्तान के बीच तथा एक सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
ओवल लंदन में चार मैच खेले जाएंगे, इसी मैदान पर विश्व कप का उद्घाटन मैच खेला जाएगा।
रिवरसाइड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट तीन मैचों की मेजबानी करेगा।
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में पांच मैच खेले जाएंगे।
कौन टीम कब किससे भिड़ेगी, पूरा कार्यक्रम
- गुरुवार 30 मई, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड, शाम 4 बजे से
- शुक्रवार 31 मई, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज, शाम 4 बजे से
- शनिवार 01 जून, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका, शाम 4 बजे से
- शनिवार 02 जून, अफ़गानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया, रात 7 बजे से
- रविवार 02 जून, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश, शाम 4 बजे से
- सोमवार 03 जून, इंग्लैंड अौर पाकिस्तान, शाम 4 बजे से
- मंगलवार 04 जून, अफ़गानिस्तान और श्रीलंका, शाम 4 बजे से
- बुधवार 05 जून, दक्षिण अफ्रीका और भारत, शाम 4 बजे से
- बुधवार 05 जून, बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड, रात 7 बजे से
- गुरुवार 06 जून, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज, शाम 4 बजे से
- शुक्रवार 07 जून, पाकिस्तान और श्रीलंका, शाम 4 बजे से
- शनिवार 08 जून, इंग्लैंड और बांग्लादेश, शाम 4 बजे से
- शनिवार 08 जून, अफ़गानिस्तान और न्यूज़ीलैंड, रात 7 बजे से
- रविवार 09 जून, भारत और ऑस्ट्रेलिया, शाम 4 बजे से
- सोमवार 10 जून, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज, शाम 4 बजे से
- मंगलवार 11 जून, बांग्लोदश और श्रीलंका, शाम 4 बजे से
- बुधवार 12 जून, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान, शाम 4 बजे से
- गुरुवार 13 जून, भारत और न्यूज़ीलैंड, शाम 4 बजे से
- शुक्रवार 14 जून, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज, शाम 4 बजे से
- शनिवार 15 जून, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया, शाम 4 बजे से
- शनिवार 15 जून, दक्षिण अफ्रीका और अफ़गानिस्तान, शाम 4 बजे से
- रविवार 16 जून, भारत और पाकिस्तान, शाम 4 बजे से
- सोमवार 17 जून, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश, शाम 4 बजे से
- मंगलवार 18 जून, इंग्लैंड और अफ़गानिस्तान, शाम 4 बजे से
- बुधवार 19 जून, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका, शाम 4 बजे से
- गुरुवार 20 जून, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश, शाम 4 बजे से
- शुक्रवार 21 जून, इंग्लैंड और श्रीलंका, शाम 4 बजे से
- शनिवार 22 जून, भारत और अफ़गानिस्तान, शाम 4 बजे से
- शनिवार 22 जून, वेस्टइंडीज और न्यूज़ीलैंड, रात 7 बजे से
- रविवार 23 जून, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका, शाम 4 बजे से
- सोमवार 24 जून, बांग्लादेश और अफ़गानिस्तान, शाम 4 बजे से
- मंगलवार 25 जून, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, शाम 4 बजे से
- बुधवार 26 जून, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान, शाम 4 बजे से
- गुरुवार 27 जून, वेस्टइंडीज और भारत, शाम 4 बजे से
- शुक्रवार 28 जून, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका, शाम 4 बजे से
- शनिवार 29 जून, पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान, शाम 4 बजे से
- शनिवार 29 जून, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया, रात 7 बजे से
- रविवार 30 जून, इंग्लैंड और भारत, शाम 4 बजे से
- सोमवार 01 जुलाई, श्रीलंका और वेस्टइंडीज, शाम 4 बजे से
- मंगलवार 02 जुलाई, बांग्लादेश और भारत, शाम 4 बजे से
- बुधवार 03 जुलाई, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड, शाम 4 बजे से
- गुरुवार 04 जुलाई, अफ़गानिस्तान और वेस्टइंडीज, शाम 4 बजे से
- शुक्रवार 05 जुलाई, पाकिस्तान और बांग्लादेश, शाम 4 बजे से
- शनिवार 06 जुलाई, श्रीलंका और भारत, शाम 4 बजे से
- शनिवार 06 जुलाई, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, शाम 4 बजे से
- मंगलवार 09 जुलाई, पहला सेमीफाइन, शाम 4 बजे से
- गुरुवार 11 जुलाई, दूसरा सेमीफाइन, शाम 4 बजे से
- रविवार 14 जुलाई, फाइनल, शाम 4 बजे से
यह भी पढ़ें-यहां से शुरू हुई सचिन के भगवान बनने की कहानी
अभी तक की विश्व कप विजेता टीमें
वेस्टइंडीज ने 1975 में ऑस्ट्रेलिया और 1979 में इंग्लैंड को हराकर लगातार दो बार विश्व चैम्पियन टीम बनी
1983 में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्डकप अपने नाम किया
1987 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पटखनी देकर जीता विश्व कप
1992 में पाकिस्तान इंग्लैंड को हराकर विश्व विजेता बना
1996 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर विश्व कप को खिताब अपने नाम किया
ऑस्ट्रेलिया ने 1999 में पाकिस्तान, 2003 में भारत तथा 2007 में श्रीलंका को हराकर लगातार तीन विश्व कप अपने नाम किए
2011 में भारत ने श्रीलंका को पीटकर दूसरी बार विश्व चैम्पियन बना
2015 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को मात देकर पांचवीं बार विश्व कप अपने नाम किया
More Story of ICC Cricket World Cup 2019 :
World Cup 2019: ये बड़ी टीमें अभी तक नहीं जीत पाईं हैं विश्व कप
क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग-2019: पहली बार वेस्टइंडीज खेलेगा क्वालीफाइंग मैच