हैदराबाद (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग 10वें संस्करण (आईपीएल 10) के पहला मैच बुधवार को मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद व रॉयल चैंलजर्स बेंगलूर के बीच हो रहा है। सनराइजर्स की कमान डेविड वार्नर के हाथों में है। जानिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ियों के नाम।
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
कप्तान डेविड वार्नर ने अफगानिस्तान के राशिद खान को आईपीएल में पदार्पण का मौका दिया है। राशिद आईपीएल में अपने देश से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। राशिद के हमवतन मोहम्मद नबी भी सनराइजर्स की टीम में हैं, लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला है।
सनराइजर्स हैदराबाद :-
डेविड वार्नर (कप्तान)
शिखर धवन
बेन कटिंग
मोइजेज हेनरिक्स
युवराज सिंह
नमन ओझा
दीपक हुड्डा
बिपुल शर्मा
भुवनेश्वर कुमार
आशीष नेहरा
राशिद खान।