इंदौर (भाषा)। भारत के दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट की समाप्ति के बाद आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा सौंपेंगी।
श्रृंखला के अंत में टीम रैंकिंग को अपडेट किया जाएगा तो भारत आधिकारिक रुप से पाकिस्तान को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन जाएगा। आईसीसी की तरफ से पूर्व भारतीय कप्तान और आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल सुनील गावस्कर श्रृंखला के पुरस्कार वितरण समारोह के तुरंत बाद कोहली को गदा सौंपेंगे।
भारत पहले दो टेस्ट के बाद 2-0 की विजयी बढत लेकर पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर चुका है और यहां तीसरे और अंतिम टेस्ट को भी जीतकर न्यूजीलैंड का 3-0 से वाइटवाश करने की ओर बढ़ रहा है। आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा का निर्माण 2001 में 30000 पाउंड की राशि से किया गया था और यह आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली टीम के पास रहती है।