लखनऊ। एशियन गेम्स में एक बार फिर क्रिकेट को शामिल किया गया है। चीन के हांगझू शहर में वर्ष 2022 में होने वाले एशियन गेम्स में क्रिकेट खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) की आम सभा की बैठक में यह फैसला किया गया।
वर्ष 2010 और 2014 में हुए एशियाई खेलों में क्रिकेट खेला गया था। वर्ष 2018 में एसे हटा दिया गया। अब पूरी संभावना है कि अगर क्रिकेट को जगह मिलती है तो वर्ष 2022 में टी-20 प्रारूप को शामिल किया जाएगा। भारत इससे पहले टीम के व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देकर इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता से बाहर रह चुका है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इंडियन ओलंपिक असोसिएशन (आईओए) के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता ने कहा, “क्रिकेट (महिला और पुरुष) का टी-20 फॉर्मेट वर्ष 2022 में होने वाले एशियन गेम्स में शामिल होगा। आईओए इस सम्बन्ध में बीसीसीआई को पत्र लिखेगा।”
Rajeev Mehta, Secretary-General, Indian Olympic Association (IOA): Cricket (both men’s & women) T20 format has been included in 2022 Asian Games. IAO will write to Board of Control for Cricket in India (BCCI) in this regard. pic.twitter.com/hedH6FH2xQ
— ANI (@ANI) March 4, 2019
एशियाई खेलों के अगले टूर्नामेंट के आयोजन में अब भी काफी समय है और ऐसे में भारतीय टीम के प्रतिनिधित्व पर चर्चा करने के लिए बीसीसीआई के पास काफी समय है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया-
“2022 एशियाई खेलों के लिए अभी काफी समय है। समय आने पर हम चर्चा करेंगे और फैसला लेंगे। क्रिकेट को 2022 खेलों में जगह देना उम्मीद के मुताबिक है क्योंकि ओसीए के मानद उपाध्यक्ष रणधीर सिंह ने उपयुक्त स्थल चुनने के लिए पिछले महीने हांगझू का दौरा किया था।”
श्रीलंका और पाकस्तिान ने वर्ष 2014 में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीते थे जबकि वर्ष 2010 में बांग्लादेश और पाकस्तिान ने बाजी मारी थी। राष्ट्रमंडल खेल 1998 में भी क्रिकेट को शामिल किया गया था और तब भारत ने भी अपनी टीम भेजी थी। तब शान पोलाक की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने स्टीव वा की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।
रविवार को ओसीए की आम सभा में हुए अन्य महत्वपूर्ण फैसलों के अनुसार घोषणा की गई कि आस्ट्रेलिया सहित ओसियाना (ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के देश) देशों को वर्ष 2022 एशियाई खेलों में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। हालांकि यह फैसला बाद में किया जाएगा कि ओसियाना के कितने खिलाड़ियों को हांगझू में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी जाएगी।