लखनऊ। बल्लेबाज ने बल्ला उठाया स्टेडियम तालियों की गड़गड़ा से गूंज उठा। 15 सितंबर से शुरू हो रहा एिशया क्रिकेट कप का संग्राम। यह टूर्नामेंट 13 दिनों तक दुबई में खेला जाएगा।
क्रिकेट फैंस को सबसे ज्यादा जिस मैच का इंतज़ार है वो भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले भिड़ंत का है। छह बार की चैम्पियन भारत, चार बार एशिया कप में झंडे गाड़ चुकी श्रीलंका व दो बार की विजेता पाकिस्तान इस बार भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
बांग्लादेश की बात करें तो वो हमेशा उलटफेर में आगे रहे हैं और हर बड़ी टीम को हराने का दम रखती है। भारत ने 2016 में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर छठी बार एिशया कप का खि़ताब अपने नाम किया था। नई टीमों में अफगािनस्तान और हांगकांग शािमल हैं।
टीम इंडिया
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत का पहला मैच हांगकांग के खि़लाफ़ होना है। टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत करके भारत एक मजबूत चुनौती पेश करेगा। टीम इंडिया के आगे हांगकांग बहुत कमजोर टीम नज़र आ रही है। भारत को अगला मुकाबला 19 सितंबर को पाकिस्तान से होना है जिसका क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही भारत और पाकिस्तान के मैच देखने को मिलते हैं। दोनों देशों के बीच खराब सम्बंध के चलते घरेलू मैच देखने से दर्शक महरूम है। एशिया कप में कप्तान कोहली को आराम दिया गया है। जहां तक देखा जाए कोहली की कमी भारत को कहीं न कहीं जरूर खलेगी। 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत में कोहली ने अहम भूिमका निभाई थी।
टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, केदार जाधवन, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद।
पाकिस्तान
पाकिस्तान ने एशिया कप का खिताब दो बार अपने नाम किया है। सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम नई सीढ़ियां चढ़ती नज़र आ रही है। युवाअों से भरी इस टीम ने पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ हासिल किया है। पाकिस्तान टीम के लिए टूर्नामेंट में सबसे बड़ा रोड़ा टीम इंडिया है। भारत से पार पाना पाकिस्तान के लिए टेढ़ी खीर होगी।
टीम
सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, हासिल सोहैल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमिर, जुनैद खान, उस्मान शिनवारी, शाहीन अफरीदी।
श्रीलंका
श्रीलंका टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में ठीक नहीं रहा है, भारत-पाकिस्तान टीमों की बात करें इनसे काफी मजबूत नज़र आ रही हैं। लगातार गिरता ग्राफ श्रीलंका के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
टीम
एंजेलो मैथ्यू (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, धनुष्का गुनातिलका, थिसारा परेरा, धनुष शनाका, धनंजय डि सिल्वा, अकिला धनंजय, दिलरुवाव परेरा, एमिला अपोंसो, कसुन रंजीत, सुरंगा लकमल, धनुष्मंता चमीरा, लसिथ मलिंगा।
बांग्लादेश
बांग्लादेश ने अभी तक एक भी एशिया कप का खि़ताब अपने नाम नहीं किया है। लेकिन बांग्लादेश ने सबसे ज्यादा 5 बार एशिया कप की मेजबानी की है। अपने पहले खिताब की खोज में है बांग्लादेश। बांग्लादेश व श्रीलंका के बीच पहला मैच खेला जाएगा।
टीम
शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, मुशरफिकुर रहीम, अरिफुल हक, महमूदुल्लाह, मोसदक हुसैन, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रुबल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु हैदर रॉनी, नजमुल हुसैन, मोमिनुल हक
अफगानिस्तान
एशिया कप में अफगानिस्तान का पहला मैच 17 सितंबर को श्रीलंका से होना है। अफगानिस्तान में कई ऐसे नाम हैं जो मैच को जीताने में पूरी क्षमता रखते हैं। रशीद खान, मो. नबी, शहजाद इन खिलाड़ियों पर होगी नज़र। अफगानिस्तान ने हाल में बांग्लादेश से सीरीज जीती है।
टीम
असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), इशानउल्लाह जनत, जावेद अहमदी, रहमत शाह, हशमत शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नजीबुल्लाह जारदान, मुजीब-उल-रहमान, अफताब आलम, सैमुल्लाह, मुनीर अहमद काकर (विकेटकीपर), सैयद अहमद शरजाद, सराफुद्दीन अशरफ, वफादार
हॉन्ग कॉन्ग
एशिया कप में हाॅन्ग कॉन्ग टीम का सफर नया ही है। जितनी भी टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं हैं उनमें से सबसे कमजोर टीम मानी जा रही है। लेिकन क्रिकेट अनिश्िचतताओं का खेल है और इसमें कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकत है।
टीम
अंशुमान रथ (कप्तान), एजाज खान, बाबर हयात, कैमरन मैकऑलसन, क्रिस्टोफर कार्टर, अहसान खान, अहसान नवाज, अशरद मोहम्मद, किंचित शाह, नदीम अहमद, राग कपूर, स्कॉट मैककेचिन, तनवीर अहमद, तनवीर अफजल, वकास खान, आफताब हुसैन
छह टीमें लेंगी हिस्सा
इस बार यह टूर्नामेंट 50-50 ओवर का खेला जाएगा। इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों को 3-3 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका को रखा गया। वहीं ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान और हांग-कांग हैं।
इन मैदानों पर होगा मैच
एशिया कप 2018 के सभी मैच यूएई के दो मैदानों दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (दुबई) और जायद क्रिकेट स्टेडियम (अबुधाबी) में खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 15 से 28 सितंबर तक चलेगा।
भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक हुए मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 129 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें भारत ने केवल 52 मैच में अपने नाम किए हैं। जबकि, 73 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार जनवरी 2013 में द्विपक्षीय सीरीज हुई थी, जिसे भारत ने 3-1 से अपने नाम किया था। उसके बाद से दोनों टीमें अलग-अलग टूर्नामेंट में 5 बार भिड़ीं हैं। इनमें भारत ने 3 और पाकिस्तान ने 2 जीते हैं।