युवराज, गेल, वाटसन समेत 1122 खिलाड़ी IPL के लिये रजिस्टर्ड

IPL

नयी दिल्ली (भाषा)। युवराज सिंह, क्रिस गेल, जो रूट और शेन वाटसन समेत 1122 खिलाड़ियों ने IPL की आगामी नीलामी के लिये रजिस्ट्रेशन कराया है। नीलामी 27 और 28 जनवरी को बेंगलूरू में होगी।

इसमें गौतम गंभीर, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, कुलदीप यादव, मुरली विजय और केएल राहुल की भी बोली लगेगी। यह सूची IPL की सभी आठ टीमों को भेज दी गई है जिसमें 281 ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिये खेल चुके हैं जबकि 838 नये खिलाड़ी हैं। इनमें 778 भारतीय और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। विदेशी 282 खिलाड़ियों में से 58 आस्ट्रेलिया के, 57 दक्षिण अफ्रीका, 39 श्रीलंका और वेस्टइंडीज के, 30 न्यूजीलैंड के और 26 इंग्लैंड के हैं।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने बताया अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का राज

विदेशी खिलाड़ियों में नजरें आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, इंग्लैंड के जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस लिन, ईयोन मोर्गन और आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस पर रहेंगी। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में ड्वेन ब्रावो, कार्लोस ब्रेथवेट, एविन लुईस और जासन होल्डर शामिल हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस, क्विंटोन डिकाक, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल और कागिसो रबाडा नीलामी का हस्सिा होंगे।

ये भी पढ़ें- ‘भारतीय क्रिकेट की धरोहर साबित हो सकते हैं पंड्या’ 

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, कोलिन मुनरो, टाम लाथम नीलामी का हस्सिा होंगे। अफगानस्तिान के 13, बांग्लादेश के आठ, आयरलैंड के दो, ज़िम्बाब्वे के सात और अमेरिका के दो खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : रबाडा बने नंबर एक गेंदबाज, कोहली और पुजारा खिसके   

ये भी देखें : सुरबग्घी का खेल : क्या आपने खेला है गाँव का यह शतरंज

Recent Posts



More Posts

popular Posts