गर्भावस्था में विटामिन ‘ए’ जरूरी

अल्जाइमर

टोरंटो (भाषा)। गर्भावस्था के दौरान मां द्वारा पर्याप्त विटामिन ए नहीं लेने से बच्चे को भविष्य में अल्जाइमर होने का खतरा बढ‍़ सकता है। वैज्ञानिकों ने चेताया है कि यह संज्ञात्मक विकार बच्चे में गर्भावस्था के दौरान या जन्म के ठीक बाद शुरु हो सकता है।

यह शोध उस चुहिया पर किया गया जिसमें आनुवांशिक परिवर्तन किए गए थे। इसमें, चुहिया के हाल ही में जन्मे बच्चों को विटामिन ए के कम स्तर वाले पूरक दिए गए और पाया कि यह मस्तिष्क विकार की प्रक्रिया को धीमा करने में प्रभावी है।

कनाडा में यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया में प्रोफेसर वेहांग सांग ने कहा, ‘‘हमारा शोध बताता है कि विटामिन ए की गंभीर कमी, यहां तक कि गर्भावस्था के दौरान, भी मस्तिष्क के विकास पर खराब प्रभाव डालती है और इसके दीर्घकालिक प्रभाव आगे जाकर अल्जाइमर रोग का जोखिम पैदा कर सकते हैं।” यह शोध जर्नल एक्टा न्यूरोपैथोलॉजिका में प्रकाशित हुआ।

Recent Posts



More Posts

popular Posts