नकसीर ठीक करने का हर्बल नुस्खा

India

नकसीर (नाक से खून बहना) ठीक करने का पातालकोट के आदिवासियों का हर्बल नुस्खा: 20 ग्राम हरी ताजी धनिया की पत्तियाँ लीजिए और इसमें चुटकी भर कर्पूर डालकर सिलबट्टे पर कुचल लें, प्राप्त रस की 2-2 बूंदें नाक के दोनो छिद्रों में प्रतिदिन दिन में 2 बार डालें, साथ ही इस रस का लेप प्रतिदिन माथे पर 5 मिनट के लिए लगाया जाए, सिर्फ़ 15 दिन आजमाकर देखिये, देखते रह जाएंगे, पातालकोट के आदिवासियों का ज्ञान है, दम होना जायज है। स्वस्थ रहिए मस्त रहिए..

Recent Posts



More Posts

popular Posts