आज का हर्बल नुस्खा: हैंडवॉश की तरह इस्तेमाल करें नीम को

India

नीम के एंटीबैक्टिरियल गुणों की जानकारी सदियों से हम भारतीयों को है लेकिन कहीं ना कहीं हमारे नकारात्मक रवैये की वजह से हमने सिंथेटिक और रसायनयुक्त एंटीबैक्टिरियल उत्पादों को बाजार में आने का न्योता दे दिया है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि नीम की पत्तियों को जोर-जोर से कुछ देर के लिए हथेली पर रगड लिया जाए और साफ़ पानी से हथेली धो लिया जाए, हथेली से सूक्ष्मजीवों का नाश हो जाता है यानि नीम एक हैंडवॉश की तरह काम करता है और मजे की बात ये भी है कि इसके परिणाम बाजार में बिकने वाले किसी भी हैंडवॉश से ज्यादा बेहतर हैं। 

Recent Posts



More Posts

popular Posts