आज का हर्बल नुस्खा: गेंदा से दूर करिएं बाल और सिर का संक्रमण

India

गेंदा के 2-3 फूलों को 50 मिली नारियल तेल के साथ मिलाकर कुचल लिया जाए और इसी तेल से रोज सवेरे सिर पर हल्की-हल्की मालिश करके नहा लिया जाए। सिर और बालों में हुए किसी भी तरह के संक्रमण, फोड़े- फुन्सियों से छुट्टी पाने के लिए ये एक बेहतरीन उपाय है। माइक्रोबायोलॉजी की शोध पत्रिका मिक्रोबिओलजिया में प्रकाशित 2007 की एक शोध रिपोर्ट में बालों और सिर में संक्रमण करने वाले 6 से ज्यादा सूक्ष्मजीवों के नियंत्रण के लिए इस मिश्रण को कारगर बताया गया। ये तो बात रही आधुनिक विज्ञान की, लेकिन पातालकोट के वनवासी सैकड़ों सालों से इस नुस्खे का बेजा इस्तमाल करते आ रहे हैं।

Recent Posts



More Posts

popular Posts