कोरोना की वजह से देश भर में लॉकडाउन होने की वजह से स्कूल-कॉलेज सब बंद है। ऐसे समय में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नति करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा कक्षा 9 और 11 के छात्रों को भी उनके पहले के प्रदर्शन के आधार पर अगली कक्षा में पदोन्नति किया जाएगा।
इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कोरोना और लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए सीबीएसई को कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को अगली कक्षाओं में पदोन्नति करने का सलाह दिया था। इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट करके ये भी कहा था कि कोविड-19 के संक्रमण की मौजूदा स्थिोति और छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई बोर्ड को केवल 29 मुख्य विषयों की बोर्ड परीक्षा आयोजित करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीबीएसई सिर्फ उन्हीं विषयों की परीक्षा कराए जो उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए जरूरी हो।
Announcement
Due to the ongoing #COVID19 situation & keeping in mind the academic future of students, I have advised @cbseindia29 to conduct board examinations only for 29 main subjects that are required for promotion & maybe crucial for admissions in HEIs #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/T5fNrrj6FT— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 1, 2020
गौरतलब है कि कोरोना वायरस औऱ लॉकडाउन से उपजी स्थिति के बाद सीबीएसई ने चल रही बोर्ड परीक्षाओं को कुछ दिनों के लिए निरस्त कर दिया था। अभी सीबीएसई केवल मुख्य विषयों की परीक्षाओं का आयोजन करेगा जो पदोन्नति के लिए आवश्यक और उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण होंगे। बाकी विषयों के लिए, बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। ऐसे विषयों में अंक कैसे दिए जाएंगे, इसका निर्णय सीबीएसई जल्द ही करेगा।
Please find the press release of CBSE regarding various classes promotion and board examinations.#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/KyYAcQqYKW
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 1, 2020