उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका, बहुगुणा के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता यशपाल आर्य ने छोड़ी पार्टी

नई दिल्ली। सर्दी के मौसम में उत्तराखंड कांग्रेस में बेचैनी बढ़ी हुई है। चुनाव से ठीक पहले हरीश रावत को करारा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी के साथ हो गए हैं। बीजेपी में शामिल होते हुए यशपाल ने कहा, “बहुत भारी मन से 41 साल बाद कांग्रेस छोड़ रहा हूं।” वो अमित शाह और विजय बहुगुणा की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए।

यशपाल उत्तराखंड के बड़े जनाधार वाले दलित नेता रहे हैं। वो कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। माना जा रहा है अब वो बाजपुर सीट से तो उनके बेटे संजीव नैनीताल से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले कांग्रेस को उस वक्त झटका लगा था जब विवाद के बाद ब्राह्मण चेहरा विजय बहुगुणा ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था।

Recent Posts



More Posts

popular Posts