चुनाव अभियान के नतीजे 2019 के लोकसभा चुनाव में दिखेंगे: नाइक

bjp

पणजी (भाषा)। केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने आज कहा कि गोवा का आगामी विधानसभा चुनाव अगले लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं का रुख तय करेगा और BJP के चुनाव अभियान के प्रयासों के नतीजे 2019 के चुनाव में आएंगे।

नाइक ने आज मयेम विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि मत हासिल करने के लिए हम जो प्रयास कर रहे हैं, स्वाभाविक रुप से उससे 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए रुख तय होगा। आयुष मंत्री नाइक ने कहा कि हम इस चुनाव के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, उसका फायदा हमें लोकसभा चुनाव में मिलेगा।

नाइक गोवा में BJP के स्टार प्रचारकों में से एक हैं और वह उत्तरी गोवा के दौरे पर हैं। प्रदेश में चार फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि कुछ एक विधानसभा क्षेत्रों में सत्ताविरोधी रुझान दिख सकता है।

नाइक ने कहा, ‘‘सामान्य रुप से सत्ताविरोधी रुझान वहां दिखता है जहां विकास नहीं हुआ। लोग जब देखते हैं कि सरकार ने उनकी आकांक्षाओं को पूरा नहीं किया तो वे नाराज हो जाते हैं। जहां तक गोवा का सवाल है, अधिकतम क्षेत्रों में शायद ही सत्ताविरोधी रुझान है।”

Recent Posts



More Posts

popular Posts